State News (राज्य कृषि समाचार)

प्राकृतिक खेती पर किसान मेला आयोजित

Share

27 अप्रैल 2022, इंदौर ।  प्राकृतिक खेती पर किसान मेला आयोजित – कृषि विज्ञान केन्द्र, कस्तुरबाग्राम, इंदौर में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्राकृतिक खेती पर मंगलवार को किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. नीता खांडेकर, निदेशक, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इन्दौर थीं। अन्य अतिथियों में  उप संचालक कृषि इंदौर श्री एस.एस. राजपूत ,क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख डॉ. के.सी. शर्मा, सोयाबीन विशेषज्ञ  डॉ. ए.एन. शर्मा , वैज्ञानिक डॉ.बी.यू, दुपारे, कृषि यंत्री श्री पीके पाडलीकर थे। मेले में विभिन्‍न गांवों के लगभग 320 किसान उपस्थित हुए ,जिनमें ग्राम बिरगोदा और उमरिया के किसान और कृषि विद्यार्थी भी थे। प्रदर्शनी में विभिन्न स्टॉल भी लगाये गये।

उक्त आयोजन में शामिल देपालपुर प्रतिनिधि शैलेष ठाकुर ने बताया कि  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. नीता खांडेकर, निदेशक, भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इन्दौर एवं अन्य अतिथियों ने मां कस्तूरबा गांधी के चित्र के समक्ष दीपप्रज्ज्वलित कर किया।अतिथि स्वागत एवं कार्यक्रम की रुपरेखा केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. आलोक देशवाल ने प्रस्तुत की। जबकि   ‘किसान भागीदारी ,प्राथमिकता हमारी ‘ थीम पर आधारित गतिविधियों का शुभारंभ वर्चुअल मोड में केन्द्र सरकार के कृषि मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा किया गया। इसके साथ ही किसानों को प्राकृतिक खेती करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए विविध प्राकृतिक पद्धति से कृषि के तरीके बताते हुए एक विडियो का प्रदर्शन किया गया।

तकनीकी सत्र में क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र के प्रमुख डॉ. के.सी. शर्मा,सोयाबीन विशेषज्ञ डॉ. ए.एन. शर्मा , वैज्ञानिक डॉ.बी.यू, दुपारे ,सोयाबीन अनुसन्धान संस्थान इंदौर ने किसानों को प्राकृतिक एवं जैविक तरीके से कीट नियंत्रण, गेहूं एवं सोयाबीन की बायाफोर्टिफाइड प्रजातियों के विषय में विस्तार से जानकारी दी। परिचर्चा में विशेषज्ञों ने किसानों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर दिये। बिरगोदा ,उमरिया के किसानों ने भी अपनी समस्याओं को रखा। भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, क्षेत्रीय गेहूं अनुसंधान केन्द्र इंदौर , कृषि अभियांत्रिकी विभाग, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यानिकी विभाग, एन.एफ.एल., कृभको एवं अनुटेक मशरुम इन्टरप्राइजेस द्वारा प्रदर्शनी में स्टॉल लगाये गये।  ।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डॉ  आर एस टेलर ने किया ।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *