राज्य कृषि समाचार (State News)

खरीफ फसल की गिरदावरी 10 सितम्बर तक करें

03 सितंबर 2020, उज्जैन। खरीफ फसल की गिरदावरी 10 सितम्बर तक करें कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आयुक्त भू-अभिलेख के निर्देश अनुसार जिले के सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये हैं कि वे निर्धारित प्रक्रिया अनुसार खरीफ फसल की गिरदावरी का कार्य 10 सितम्बर तक पूर्ण करें। इसके पूर्व फसल गिरदावरी के दावे-आपत्ति आमंत्रित कर उनके निपटाने एवं कृषकों को सूचित करने की प्रक्रिया का भी पालन किया जाये। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा खरीफ एवं रबी फसल की गिरदावरी करने की अवधि को संशोधित कर दिया है। संशोधित समयावधि के अनुसार खरीफ मौसम में 15 जून से 10 सितम्बर, रबी मौसम में 15 नवम्बर से 10 जनवरी एवं जायद फसलों के लिये एक जनवरी से 15 मई तक की अवधि नियत की गई है।

महत्वपूर्ण खबर : सोयाबीन के जल भराव वाले खेतों में रोगों का आक्रमण

Advertisement
Advertisement

शाजापुर में भी

अपर कलेक्टर श्रीमती मंजूषा विक्रांत राय ने बताया कि फसल गिरदावरी के संबंध में दावे आपत्ति प्राप्त किये जाकर उनका 10 सितम्बर तक निराकरण किया जाना है। वर्तमान में मौसम खरीफ वर्ष 2020 की फसल गिरदावरी पूर्ण की जा चुकी है। पटवारी द्वारा खाते में दर्ज फसल के संबंध में यदि किसी कृषक को कोई आपत्ति हो तो वह आपत्ति ले सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण कराया जायेगा।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement