कटनी : हाट बाजार में जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु कृषकों से आवेदन आमंत्रित
10 जनवरी 2026, कटनी: कटनी : हाट बाजार में जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु कृषकों से आवेदन आमंत्रित – शहरवासियों को रसायन मुक्त फल एवं सब्जी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिला अस्पताल के सामने, सब्जी मंडी प्रांगण, मुड़वारा में प्रत्येक मंगलवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जैविक एवं प्राकृतिक खेती हाट बाजार लगाया जा रहा है। जिले के जैविक एवं प्राकृतिक खेती करने वाले ऐसे किसान जो अपने जैविक एवं प्राकृतिक खेती के उत्पादों को हाट बाजार में विक्रय करना चाहते है, ऐसे सभी कृषकों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
उप संचालक कृषि ने बताया कि इच्छुक कृषक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कार्यालयीन समय में संबंधित विकासखण्ड कार्यालय में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से आवेदन प्राप्त कर आवश्यक अभिलेख जैसे खसरा बी-1, जैविक एवं प्राकृतिक खेती के उत्पाद, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज की स्वयं की फोटो तथा जैविक और प्राकृतिक खेती के प्रमाण हेतु उपयोग किये गये जीवामृत, घनजीवामृत, जैविक खाद आदि के फोटो के साथ आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन प्राप्त होने के पश्चात् भौतिक सत्यापन उपरांत समिति द्वारा निर्णय लिये जाने पर संबंधित किसान को निर्धारित जैविक और प्राकृतिक खेती हाट बाजार हेतु अनुमति प्रदान की जायेगी। उपसंचालक ने शहरवासियों ने हाट बाजार में पहुँचकर स्वास्थ्यवर्धक जैविक और प्राकृतिक उत्पाद के लाभ लेने एवं कृषकों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


