राज्य कृषि समाचार (State News)

केवीके झाबुआ में कड़कनाथ वेब-साईट लॉन्च

2 नवंबर 2021, झाबुआ । केवीके झाबुआ में कड़कनाथ वेब-साईट लॉन्च – मध्यप्रदेश के 66वें स्थापना दिवस के पावन पर्व के अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ द्वारा ें कड़कनाथ वेब-साईट लॉन्च, का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि श्री इन्दरसिंह परमार, मंत्री स्कूल शिक्षा विभाग .म.प्र. शासन विशिष्ठ अतिथि श्री लक्ष्मण सिंह नायक, जिला अध्यक्ष, भा.ज.पा. झाबुआ, एवं श्री शांतिलाल बिलवाल, पूर्व विधायक झाबुआ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में केवीके झाबुआ व पशुपालन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न ग्रामों से 150 महिला एवं पुरूष उपस्थित थे।

(www.jhabuakadaknath.co.in & www.jhabuakadaknathmart.com)  को लॉन्च करने का उद्देश्य जिले के कड़कनाथ पालकों को ई-कार्मस ऑनलाईन प्लेटफार्म उपलब्ध कराना है। जिससे किसान व जिले के छोटे कड़कनाथ व्यवसायी आज की तकनीक भरी ऑनलाईन दुनिया के साथ कदम से कदम मिला कर चल सके व इससे संबंधित उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में बेच सकते है और आत्मनिर्भरता की राह में एक कदम बढ़ा सकते है। इस वेबसाईट के निर्माण में विशेष तकनीकी सहयोग श्री संत कुमार चौबे, जिला लोक सेवा प्रबंधक, जिला प्रशासन झाबुआ, विषय वस्तु विशेषज्ञ सहयोग डॉ. अमर सिंह दिवाकर, डॉ. चन्दन कुमार, डॉ, अमित दोहरे व सहयोगी विभाग पशुपालन एवं डेयरी विभाग झाबुआ, कृषि विज्ञान केन्द्र, झाबुआ, जिला उद्योग एवं व्यापार झाबुआ का विशेष योगदान रहा।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement