राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न  

24 अप्रैल 2025, डिंडोरी: कृषि एवं उद्यानिकी विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न – कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में गत दिनों  कलेक्ट्रेट सभागार में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर संबंधित विभागों के जिला अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, परियोजना अधिकारी एवं मैदानी अमले के सदस्य उपस्थित थे।

बैठक का उद्देश्य कृषकों के कल्याण हेतु संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना एवं उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार करना था। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं को समयबद्ध, पारदर्शी एवं परिणामोन्मुख ढंग से लागू किया जाए, ताकि कृषकों को अधिकतम लाभ मिल सके।  बैठक में नरवाई प्रबंधन हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने कहा कि खेतों में नरवाई जलाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए किसानों को निरंतर जागरूक किया जाए और वैकल्पिक उपयोग की जानकारी दी जाए। साथ ही बीज ग्राम योजना के अंतर्गत बीज उत्पादन की स्थिति, गुणवत्ता और वितरण व्यवस्था की भी विस्तार से समीक्षा की गई।

Advertisement
Advertisement

प्रमुख योजनाओं की समीक्षा-    कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने राज्य मिलेट मिशन, स्वाइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी प्रबंधन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, तिलहन मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नमसा योजना, एग्रोफोरेस्ट्री तथा परंपरागत कृषि विकास योजना जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इन योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति के लिए साप्ताहिक समीक्षा तथा मैदानी अमले की नियमित निगरानी के निर्देश दिए।  बैठक में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, राज्य पोषित उद्यानिकी योजनाएं, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना और आत्मा योजना के अंतर्गत वार्षिक लक्ष्यों की प्राप्ति की भी विस्तृत समीक्षा की।

 श्रीमती नेहा मारव्या ने जिले में बागवानी एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें योजनाबद्ध तरीके से क्रियान्वित कर स्थानीय स्तर पर रोजगार एवं किसानों की आय में वृद्धि की जा सकती है। कृषकों तक पहुंचे योजनाओं की जानकारी कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं की जानकारी प्रत्येक कृषक तक सरल भाषा में पहुंचे, इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रशिक्षण, जनजागरूकता अभियान एवं प्रदर्शन कार्यशालाएं आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि किसान स्वयं जब योजनाओं को समझकर उनका लाभ उठाएंगे, तभी योजनाओं की सार्थकता सिद्ध होगी। कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें। योजनाओं की प्रगति की त्रैमासिक समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए और जिन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है, वहां शीघ्र कार्रवाई हो।  

Advertisement8
Advertisement

बैठक के अंत में कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शासन की मंशा किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है। इसके लिए योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर खड़े किसान तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा  एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वैधनाथ वासनिक, उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया, प्रभारी परियोजना संचालक आत्मा परियोजना डॉ. नेहा धूरिया,  प्रभारी सहायक संचालक उद्यानिकी श्री अधनू सिंह मरावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित  थे ।

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement