डीएसपी बना झाबुआ जिले का किसान पुत्र विकेश
25 सितम्बर 2025, इंदौर: डीएसपी बना झाबुआ जिले का किसान पुत्र विकेश – इंदौर संभाग में जनजातीय बाहुल्य जिले झाबुआ के श्री विकेश मचार ने गुदड़ी के लाल कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है। विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए विकेश ने अपनी प्रतिभा, मेहनत और असाधारण गुणों का परिचय देते हुए प्रदेश की सर्वोच्च प्रतियोगी परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। विकेश ने बताया कि एमपीपीएससी 2021 में वे लेखा परीक्षण अधिकारी पद पर चुने गए थे। लेकिन उन्होंने अपने माता- पिता का नाम रोशन करने के लिए और आगे बढ़े। वो चाहते थे कि उन्हें, अपने माता पिता का नाम बड़ा करना है तो बड़ा करना है। बस इसके बाद उन्होंने जी तोड़ मेहनत कर 2024 की परीक्षा में डीएसपी के पद की दावेदारी पर खरे उतरे। आज झाबुआ जिले के युवाओं में विकेश और उनके अभिभावकों की उपलब्धि की सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। साथ ही झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा और अपर कलेक्टर श्री सी.एस. सोलंकी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई और शुभकामनाएं दी।
विकेश का परिचय – झाबुआ में राणापुर जनपद के ककरादरा कुंदनपुर में किसान पुत्र विकेश ने कक्षा 6 से 12वीं तक नवोदय विद्यालय आलीराजपुर में अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद वे इलेक्ट्रिकल में इंदौर के श्री गोविंदराम सक्सेरिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से इंजीनियरिंग की। विकेश के 2 भाई और 2 बहन है। उन्होंने स्वयं रूम से रहकर एमपीपीएससी की परीक्षा की तैयारी की। कोचिंग संस्थान की फीस नहीं होने से रूम पर ही पूरी लगन के साथ प्री और मेंस में जुटे रहे। विकेश ने अपनी उपलब्धि माता- पिता और झाबुआ के युवाओं को समर्पित की है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture