झाबुआ कलेक्टर ने उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की
23 जून 2025,झाबुआ: झाबुआ कलेक्टर ने उर्वरक उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की – कलेक्टर नेहा मीना ने जिले में उर्वरक की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक ली गयी। कलेक्टर ने जिले में समस्त सिंगल लॉक, डबल लॉक, मार्केटिंग सोसायटी एवं पैक्स में उर्वरक की उपलब्धता की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले में क्षेत्रवार आकलन के अनुसार उर्वरक उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। जिले में मार्केटिंग सोसायटी के माध्यम से विगत वर्ष विकेंद्रीकृत रूप शुरू किये गये राणापुर एवं पारा केंद्र के सुचारू संचालन, किसानों तक पारा एवं राणापुर केंद्रों की जानकारी, दोनों ही केन्द्रों पर पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता एवं केश काउंटर के जानकारी दिये जाने के निर्देश दिये। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि उर्वरक वितरण की माइक्रो मॉनिटरिंग की जाए, प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाए एवं अनुपलब्धता की पूर्व में ही जानकारी ली जाए।
कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से कहा कि उर्वरक वितरण की किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से ले। यह सुनिश्चित किया जाए कि उर्वरक का अधिक मूल्य ना लिया जाए, अमानक बीज व उर्वरकों की बिक्री ना हो, कालाबाजारी ना होने पाए। किसी केंद्र उर्वरक की उपलब्धता ना होने पर जानकारी तत्काल दी जाए। इसी के साथ समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार खाद दुकानों का निरीक्षण करें, स्टॉक में भौतिक रूप से एवं पीओएस मशीन में विसंगति ना हो। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, उप संचालक कृषि श्री एन एस रावत, जिला विपणन अधिकारी अमिता मोरे, तहसीलदार श्री सुनिल डावर एवं अन्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं अमला वीसी के माध्यम से उपस्थित थे ।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: