जबलपुर : धान उपार्जन में अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को किया ब्लैक लिस्ट
17 जनवरी 2026, भोपाल: जबलपुर : धान उपार्जन में अनियमितता पाए जाने पर गोदाम को किया ब्लैक लिस्ट – धान उपार्जन में अनियमितताओं को रोकने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के कलेक्टर राघवेंद्र सिंह के निर्देशानुसार जिला उपार्जन समिति ने गड़बड़ी पाए जाने पर एक गोदाम को एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है तथा उसे मिलने वाली किराये की राशि को राजसात करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा दो अन्य गोदामों को मिलने वाली राशि से एक रुपये प्रति क्विंटल की दर से कटौती करने का फैसला भी जिला उपार्जन समिति द्वारा लिया गया है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह के निर्देशानुसार धान उपार्जन में अनियमितता की मिलने वाली शिकायतों की जांच राजस्व, खाद्य, सहकारिता एवं कृषि विभाग के अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा की जा रही है। संयुक्त जांच दल की रिपोर्ट पर अभी तक कई समितियों के प्रभारियों एवं कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर कार्रवाई की गई है। इसी सिलसिले में जिला उपार्जन समिति ने अनियमितता मिलने पर तीन गोदामों के विरुद्ध कारवाई की है। जिला आपूर्ति नियंत्रक के अनुसार मझौली तहसील में मुड़कुरु स्थित ओम साईं राम वेयर हाउस को उपार्जित धान का भंडारण बिना किसी पार्टीशन के वर्ष 2021-22 से रखे घुन लगे गेहूं के साथ करने तथा अधिक मात्रा में धान की तौल करने की वजह से एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। इस गोदाम में इसकी अधिकतम क्षमता से कहीं अधिक धान का भंडारण भी पाया गया था। ओम साईं राम वेयर हाउस को एक वर्ष के लिये ब्लैक लिस्टेड करने के साथ ही इसे 2025-26 में मिलने वाली गोदाम किराये की राशि को भी राजसात करने का निर्णय जिला उपार्जन समिति ने लिया है।
इसी प्रकार कुंडम तहसील के ग्राम टिकरिया स्थित वाधवा वेयर हाउस एवं पाटन तहसील में साईं एग्रो टेक वेयरहाउस को खरीदी परिसर के रूप में प्राप्त होने वाली राशि में से एक रुपये प्रति क्विंटल की कटौती करने का निर्णय जिला उपार्जन समिति ने लिया है। वाधवा वेयर हाउस टिकरिया पर धान उपार्जन की गतिविधियों की निगरानी के लिये लगाये गये सभी सीसीटीवी कैमरे बंद पाये जाने के कारण तथा साईं एग्रो मार्केटिंग वेयर हाउस पर उपार्जित धान की बोरियां अधिक वजन की पाये जाने के कारण यह कार्रवाई की गई है। साईं एग्रोटेक मार्केटिंग वेयरहाउस के संचालक द्वारा धान का वजन धर्मकांटे से करवाकर सीधे बारदानों में भरवा दिया गया था।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


