राज्य कृषि समाचार (State News)

जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई

4 मई 2022, इंदौर । जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई – मौसम केंद्र , भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में प्रदेश के जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज़ की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। सर्वाधिक तापमान नौगांव में 44  डिग्री सेल्सियस दर्ज़ किया गया। सतना जिले के कई क्षेत्रों में तेज़ आंधी के साथ बारिश होने और  कोटर क्षेत्र में ओले  गिरने की भी खबर है।

मौसम केंद्र ने छिंदवाड़ा ,अनूपपुर ,सिवनी,कटनी,सतना ,रीवा ,सीधी ,सिंगरौली और जबलपुर जिलों में गरज के साथ वर्षा ,बौछारें पड़ने, बिजली चमकने /गिरने और धूलभरी तेज़ हवा 30 -40  किमी / घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना व्यक्त की है।  पश्चिमी मप्र के बैतूल जिले के मुलताई में और पूर्वी मप्र के सिवनी और अनूपपुर जिलों में धूल भरी हवाएं चलीं। वर्षा के दर्ज़ आंकड़े इस प्रकार हैं –

पश्चिमी मध्य प्रदेश – बैतूल (प्रभातपट्टन एआरजी  – 3.5, आठनेर – ट्रेस , मुलताई – ट्रेस ), नर्मदापुरम (पचमढ़ी – ट्रेस ) की गई , जबकि

पूर्वी मध्य प्रदेश – नरसिंहपुर (तेंदूखेड़ा – 7.0), छिंदवाड़ा (चांद – 4.2, चौराई – ट्रेस ), जबलपुर (सिटी – 1.2),
सिवनी (सिटी & बरघाट -ट्रेस ) की गई।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गौपालन एवं गौ संवर्धन बोर्ड को दान देने पर आयकर में छूट

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement