राज्य कृषि समाचार (State News)

बालाघाट में दो दिनों से राइस मिलों में जांच जारी

27 मार्च 2025, बालाघाट: बालाघाट में दो दिनों से राइस मिलों में जांच जारी – कलेक्टर श्री मृणाल मीना के निर्देशों के बाद खाद्य आपूर्ति और नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेयरहाउस द्वारा जिले की राइस  मिलों  की सघन जांच जारी है। दो दिनों से अब तक 11 मिलो की जांच की गई है। इनमें कमियां सामने आई है।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि सोमवार को 5  मीलों  में जांच के दौरान कुल 304 क्विंटल चावल का अंतर पाया गया। इसमें अम्बिका एग्रो राइस मिल में 36 क्विंटल चावल कम, अम्बिका इंडस्ट्रीज राइस मिल में 11 क्विंटल चावल अधिक पाया गया। इसी तरह अम्बिका राइस मिल में 112 क्विंटल चावल कम, एमएम राइस मिल कोसमी में 145 क्विंटल चावल कम पाया गया। जबकि गुरुदेव राइस मिल में बिजली खपत में अंतर पाया गया है।

Advertisement
Advertisement

इसी तरह दूसरे दिन चली जांच की कार्यवाही में महाजन राइस मिल भेंडारा खैरलांजी में 47 क्विंटल चावल कम, एमके एग्रो राइस मिल अतरी खैरलांजी में 225 क्विंटल एफआरके मिक्स बाहर का चावल जब्त किया गया। इसके अलावा अग्रवाल इंडस्ट्रीज नवेगांव खैरलांजी में 29 क्विंटल चावल कम पाया गया। तोलानी राइस मिल वारासिवनी में 56 क्विंटल धान कम तथा 4600 मीटर रीडिंग भी कम पायी गई। इस तरह बालाजी राइस उद्योग वारासिवनी में 600 क्विंटल धान कम  पाई गई।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement