राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि उद्यमियों की पौध तैयार करने में जुटा आंतरी प्रशिक्षण केन्द्र

25 फ़रवरी 2025, ग्वालियरकृषि उद्यमियों की पौध तैयार करने में जुटा आंतरी प्रशिक्षण केन्द्र –  ग्वालियर जिले के आंतरी कस्बे में संचालित कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में पढ़े डिप्लोमाधारी युवा स्वयं का स्टार्टअप शुरू कर आत्मनिर्भर बन रहे हैं। साथ ही उन्हें कृषि से संबंधित बड़ी-बड़ी कंपनियों में रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं। यहाँ से डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद 196 युवाओं द्वारा उर्वरक, बीज व कीटनाशक दवाईयों के स्टार्टअप स्थापित कर लिए हैं। इसी तरह लगभग आधा दर्जन युवाओं को निजी कंपनी में नौकरी मिल चुकी है। इस प्रशिक्षण केन्द्र में किसानों एवं विभागीय अमले को कृषि की नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। साथ ही लगभग साढ़े 11 हैक्टेयर प्रक्षेत्र में उन्नत बीज का उत्पादन भी किया जा रहा है।  

आंतरी में वर्ष 1952 में कृषि विभाग के ग्राम सेवकों को प्रशिक्षित करने के लिये यह प्रशिक्षण केन्द्र शुरू हुआ था। वर्ष 2004 तक यहाँ पर ग्राम सेवकों को प्रशिक्षित किया जाता रहा। वर्ष 2004 के बाद इस प्रशिक्षण केन्द्र का विस्तार किया गया और यहाँ पर विभागीय अमले के साथ-साथ किसानों को भी कृषि की नवीनतम तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जाने लगा। इस केन्द्र में वर्ष 2018-19 में मैनेज हैदराबाद एवं राज्य स्तरीय कृषि विस्तार व प्रशिक्षण संस्थान बरखेड़ीकला भोपाल के सहयोग से  देसी  डिप्लोमा (डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स) पाठ्यक्रम शुरू किया गया।

 आंतरी प्रशिक्षण केन्द्र में संचालित देशी डिप्लोमा कोर्स के अब तक 10 बैच निकल चुके हैं। इन बैच में 380 युवाओं को डिप्लोमा प्रमाण-पत्र मिला है। वर्तमान में यहाँ 4 बैच संचालित हैं, जिसमें 160 युवा डिप्लोमा पाठ्यक्रम की पढ़ाई कर रहे हैं। यहाँ से डिप्लोमा हासिल करने के बाद 196 युवाओं ने रासायनिक व जैविक खाद, उन्नत बीज व कीटनाशक दवाओं के निर्माण का लायसेंस और अपने-अपने र्स्टाटअप शुरू कर उद्यमी बन गए हैं। यहाँ से डिप्लोमा हासिल करने के बाद जिले के बहुत से युवा नई-नई कृषि तकनीकों का प्रचार-प्रसार एवं आदान सामग्री का वितरण कर सरकार की मंशा के अनुरूप फसल उत्पादन बढ़ाने में महती भूमिका निभा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement