राज्य कृषि समाचार (State News)

बीमित किसान फसल नुकसान की सूचना टोल फ्री नंबर 14447 पर दें

28 अक्टूबर 2025, श्योपुर: बीमित किसान फसल नुकसान की सूचना टोल फ्री नंबर 14447 पर दें – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत वर्ष 2025 खरीफ मौसम में जिन कृषकों के द्वारा जिले में अधिसूचित फसलों का बीमा कराया गया है और वर्तमान में बारिश के चलते उनकी धान की फसल को क्षति हुई है तो तत्काल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर सूचना देने का कार्य करें।

उप संचालक कृषि श्री मुनेश शाक्य ने बताया कि बीमित कृषक फसलों में क्षति की जानकारी ए.आई.सी. बीमा कंपनी भोपाल के टोल फ्री नं. 14447 पर प्रदान करें तथा स्थानीय स्तर पर ए.आई.सी. के जिला प्रतिनिधि श्री रविन्द्र कुमार अटल मो. 8269713620 एवं तहसील स्तर पर तहसील श्योपुर के लिए श्री राम भजन गुर्जर मो. 7898762091, तहसील कराहल के लिए श्री सत्यप्रकाश मो. 9098445563, तहसील विजयपुर के लिए श्री प्रेमसिंह धाकड़ मो. 7828290382, तहसील बड़ौदा के लिए श्री राम भजन मीणा मो. 7879290400, तहसील वीरपुर के लिए श्री कल्याण मारू मो. 8719811462 पर फसल क्षति की सूचना दी जायें।

 श्री  शाक्य ने  कहा कि किसान भाई  फसलों  में हुए नुकसान की सूचना घटना के 72 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से उक्त नंबरों पर प्रदान कर दें, बीमा कंपनी के नियमों के अनुसार सूचना देने की समय सीमा 72 घंटे नियत है, इस अवधि में सूचना दर्ज कराना जरूरी है। सूचना के लिए मोबाइल एप- क्रॉप इंश्योरेंस, सी.एस.सी. केन्द्र या दिये गये टोल फ्री नं पर करवा सकते है। जिससे कृषकों की क्षति हुई बीमित फसलों का सर्वे कार्य समय-सीमा में किया जा सके।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture