राज्य कृषि समाचार (State News)

सहकारी समितियों में व्यवस्थित उर्वरक वितरण के निर्देश

25 अक्टूबर 2024, भोपाल: सहकारी समितियों में व्यवस्थित उर्वरक वितरण के निर्देश –  1 अक्टूबर 2024 से रबी मौसम प्रारंभ हो गया  है। रबी मौसम में सहकारी समितियों से व्यवस्थित उर्वरक का वितरण सुनिश्चित करने के लिए सभी समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया जाता है कि प्रतिदिन प्रात: सोसायटी में उपलब्ध उर्वरक का स्टॉक निश्चित स्थान पर अंकित किया जाना सुनिश्चित करें।

समितियों से उर्वरक का वितरण निश्चित संख्या में केवल सदस्यों को किया जाता है। अतः उर्वरक उपलब्धता का सही आवंटन किया जाकर समय-सीमा में आवश्यकतानुसार समय से मार्कफेड को RO-DD प्रस्तुत किये जाए एवं डबल लॉक केन्द्रों से उर्वरक प्राप्त करने की कार्यवाही करें। उर्वरक वितरण POS मशीनों से ही किया जाए, तकनीकी समस्या होने पर कॉल सेन्टर नंबर-0755-2542829 अथवा स्टेट लेवल डीबीटी कोऑर्डिनेटर नंबर-9425144611 पर व्हाट्सएप से अवगत  कराएं । नोटिस बोर्ड पर सूचना लगाकर कर टोकन बांटने की कार्यवाही करें, ताकि कृषकों की अनावश्यक कतार न लगें। यदि सोसायटी बंद करते समय भीड़ अधिक हो तो अगले दिवस के लिए दिनांक एवं सरल क्रमांक के साथ टोकन वितरण करें एवं अगले दिन पहले दिन टोकन प्राप्त कृषकों को प्राथमिकता दे।

Advertisement
Advertisement

सभी समितियों को फसलवार संतुलित उर्वरक उपयोग के चार्ट उपलब्ध  कराए हैं , उन्हे प्रदर्शित करें एवं आवश्यकता पड़ने पर कृषि विस्तार अधिकारी ,कृषकों को संतुलित उर्वरक की सलाह दे। साथ ही डी.ए.पी. के स्थान पर एन.पी. के. एवं यूरिया सुपर एवं पोटाश का उपयोग करने के लिए आवश्यक तकनीकी सलाह  दें ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement