राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं के समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन पंजीयन हेतु किसानों को प्रेरित करें

02 मार्च 2023, नीमच: गेहूं के समर्थन मूल्‍य पर उपार्जन पंजीयन हेतु किसानों को प्रेरित करें -समर्थन मूल्‍य पर गेहूं उपार्जन के लिए किसान पंजीयन की तिथि बढ़ाकर 5 मार्च कर दी गई है। इसी तरह चना, सरसों मसूर आदि के उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 10 मार्च कर दी गई है। सभी एसडीएम, समिति प्रबंधकों और पटवारियों के माध्‍यम से अधिकाधिक किसानों को समर्थन मूल्‍य पर उपज विक्रय के लिए अपना पंजीयन पोर्टल पर करवाने के लिए प्रेरित करें और प्रयास करे, कि अधिकाधिक किसान अपना पंजीयन करवाये। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल ने मंगलवार को समय सीमा पत्रों के निराकरण की साप्‍ताहिक समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम, उप संचालक कृषि, खाद्य विभाग के अधिकारियों व सहकारिता विभाग व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व जिला अधिकारी उपस्थित थे|

कलेक्‍टर ने कहा, कि समर्थन मूल्‍य पर गेहूं व अन्‍य उपज के पंजीयन के लिए किसानों को प्रेरित कर अधिकाधिक किसानों का ऑनलाईन उपार्जन पोर्टल पर पंजीयन करवाया जाये। इस कार्य में मैदानी अमले को लगाएं । पंजीयन कार्य में पोर्टल की वजह से तकनीकी दिक्‍कते आ रही हो, तो उसे दूर करवाने हेतु पत्र व्‍यवहार एवं चर्चा कर समस्‍या का समाधान करवाएं । यह सुनिश्चित करें, कि किसानों को पंजीयन कार्य में कोई दिक्‍कत ना हो ,समिति प्रबंधक किसानों से चर्चा, कर उन्‍हें पंजीयन करवाने के लिए कहें और उनका पंजीयन करवाएं, ताकि वे अपनी उपज समर्थन मूल्‍य पर विक्रय कर सके। कलेक्‍टर ने सभी एसडीएम को भी किसान पंजीयन कार्य की प्रगति की सतत समीक्षा करने के भी निर्देश दिए ।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (28 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement