दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की पहल: डेयरी प्लस योजना के तहत धार में 15 हितग्राहियों को 30 मुर्रा भैंसें वितरित
17 जनवरी 2026, भोपाल: दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की पहल: डेयरी प्लस योजना के तहत धार में 15 हितग्राहियों को 30 मुर्रा भैंसें वितरित – मध्य प्रदेश के किसानों की आय पशुपालन के माध्यम से बढ़ाने एवं दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश शासन के पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा संचालित डेयरी प्लस योजना के अंतर्गत जिले में मुर्रा नस्ल की भैंसों का वितरण किया गया।
प्रमुख सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, मध्यप्रदेश शासन उमाकांत उमराव के निर्देशानुसार जिले के विकासखण्ड धार, सरदारपुर, तिरला, नालछा एवं मनावर के कुल 15 हितग्राहियों को 30 मुर्रा भैंसें स्वीकृत की गईं। उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. राकेश सिंह सिसोदिया ने बताया कि प्रत्येक हितग्राही को हरियाणा के करनाल ले जाकर हितग्राही की पसंद अनुसार 2-2 मुर्रा भैंसों का चयन कराया गया। चयनित भैंसों पर डॉ. विक्रम पवार, पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी, धार द्वारा टैगिंग कराई गई।
तत्पश्चात संबंधित एजेंसी के माध्यम से भैंसों को करनाल से जिले में हितग्राहियों के निवास तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया। डेयरी प्लस योजनान्तर्गत प्रति हितग्राही 2 मुर्रा भैंसों की इकाई स्वीकृत की जाती है, जिसकी कुल लागत ₹2 लाख 95 हजार निर्धारित है। योजना के अंतर्गत सामान्य एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान, जबकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितग्राहियों को 75 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। योजना के माध्यम से जिले के पशुपालकों की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


