राज्य कृषि समाचार (State News)

सतना में किसानों को बीज से संबंधित जानकारी दी गई

22 जून 2024, सतना: सतना में किसानों को बीज से संबंधित जानकारी दी गई – सतना के उप संचालक कृषि श्री मनोज कश्यप ने जिले के किसानों को बीजों की उपलब्धता ,बीज दर और बीजोपचार की जानकारी से अवगत कराया। श्री कश्यप ने किसानों को सुझाव दिया है कि 100 मिलीमीटर की बारिश हो जाने के बाद ही उन्नत किस्म के बीजों की बोनी का कार्य बीच उपचार करने के बाद ही करें।उन्होने बताया कि जिले में उन्नत किस्म के बीज शासकीय प्रक्षेत्र गहवरा, बीज निगम रेवरा तथा बीज उत्पादक सहकारी समितियों, सेवा सहकारी समितियों एवं निजी विक्रेताओं के पास उपलब्ध है। कृषक अपनी सुविधा अनुसार बीज क्रय कर सकते हैं।

श्री कश्यप ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न किस्म के बीजों की दरें निर्धारित की गई हैं। सोयाबीन बीज की विक्रय दर प्रति क्विंटल 7550 रुपये निर्धारित की गई है। इसी प्रकार तिल 13420 रुपये, रामतिल 11330 रुपये, धान सुगंधित 5000 रुपये, धान मोटी 4490 रुपये, धान पतली 4900 रुपये, मक्का 4590 रुपये, ज्वार 6070 रुपये, कोदो 5720 रुपये, कुटकी 6680 रुपये, मूंग 11530 रुपये, उड़द 9900 रुपये एवं अरहर बीज के लिये 12850 रुपये प्रति क्विंटल दर निर्धारित की गई है।

उप संचालक कृषि ने बताया कि सरकार द्वारा बीज क्रय करने पर कृषकों को बीज वितरण अनुदान दिया जा रहा हैं। जिसके अनुसार सोयाबीन और मूंग पर 1000 रुपये, तिल, रामतिल पर 4000 रुपये, धान सुगंधित, धान मोटी पर 1500 रुपये, धान पतली पर 2000 रुपये, कोदो पर 2860 रुपये, ज्वार, कुटकी पर 3000 रुपये, मक्का पर 2295 रुपये, उड़द पर 4800 रुपये एवं अरहर पर 5000 हजार रुपये प्रति क्विंटल का अनुदान देय  है।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements