राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा केसूर के नवीन भवन का शुभारंभ

29 अप्रैल 2025, धार: जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा केसूर के नवीन भवन का शुभारंभ – संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा की अध्यक्षता एवं उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक सुश्री वर्षा श्रीवास की  उपस्थिति में  गत दिनों जिला सहकारी केन्द्रीय केन्द्रीय बैंक मर्यादित, धार की शाखा केसूर का नवीन एवं आधुनिक परिसर का लोकार्पण, जिले के कृषकों को बैंक की नवीन सेवाओं का शुभारंभ एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

श्री शर्मा ने कहा कि जिला बैंक धार के शताब्दी वर्ष पर तथा शाखा केसूर के नवीन भवन शुभारंभ होने पर क्षेत्र के कृषक सदस्यों एवं बैंक कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के. के. रायकवार द्वारा स्वागत भाषण में बैंक की विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय स्थिति की विस्तृत जानकारी दी गई एवं माइक्रो एटीएम से कृषको को नगद भुगतान एवं खाद वितरण के बारे में अवगत कराया गया। उपायुक्त सहकारिता एवं बैंक प्रशासक द्वारा “सहकार से समृद्धि” योजनाओं एवं कृषकों को सहकारिता एवं कृषि क्षेत्र में शासन की प्रचलित योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा कृषक सदस्य माणकलाल खेमराज,, कैलाशचन्द्र पन्नालाल, सुरेश चन्द्र खेमराज मदनलाल सालीग्राम, मोहनलाल रामेश्वर, विष्णु कुमार छगनलाल एवं महेन्द्र कुमार बाबुलाल को माइक्रो एटीएम के माध्यम से केसीसी कार्ड एवं रूपे डेबिट कार्ड वितरण कर एकल भुगतान खिडकी सुविधा का शुभारंभ किया गया।  कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि दिलीप सिंह दरबार जनपद प्रतिनिधि, फूल सिंह वर्मा सरपंच केसूर, मोहन सिंह राजावत पूर्व जनपद सदस्य मंच पर  उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement