सागर जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता- कलेक्टर
14 अक्टूबर 2024, सागर: सागर जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता- कलेक्टर – सागर जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान किसी भी प्रकार की चिंता न करें उनको समय पर आसानी से खाद उपलब्ध होगा। उक्त वक्तव्य कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने खाद वितरण केंद्र गौरझामर के निरीक्षण के दौरान किसानों से चर्चा के दौरान दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विकास शाहवाल, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के व्ही, एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी, सीईओ श्रीमती मनीषा चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री संदीप जी. आर. खाद वितरण केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने खाद की उपलब्धता की जानकारी ली एवं मौके पर मौजूद किसान भाइयों से चर्चा की। उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की कि आप लोग चिंता न करें, सभी को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाद की आपूर्ति निरंतर की जा रही है और इसको लगातार बनाए रखा जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: