राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपुरा फार्म में ‘जल के बहुआयामी उपयोग’ मॉडल का उद्घाटन

06 जनवरी 2025, भोपाल: कृषि अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपुरा फार्म में ‘जल के बहुआयामी उपयोग’ मॉडल का उद्घाटन – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के सबजपुरा फार्म में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन) डॉ. एस.के. चौधरी द्वारा ‘जल के बहुआयामी उपयोग’ मॉडल का उद्घाटन किया गया, जिसका उद्देश्य पूर्वी भारत में कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए कुशल और टिकाऊ जल प्रबंधन को बढ़ावा देना है। डॉ. चौधरी ने इस मॉडल में जल के बहुआयामी एवं दक्षतापूर्ण उपयोग की सराहना की और कृषि में जलवायु परिवर्तन और संसाधन प्रबंधन की बढ़ती चुनौतियों का समाधान करने के लिए इस तरह के मॉडल को किसानों के बीच ले जाने पर जोर दिया I कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान, एक प्रसार पुस्तिका का विमोचन किया गया एवं इस मॉडल पर एक शोर्ट वीडियो भी जारी की गयी I

इस कार्यक्रम में कई प्रमुख कृषि विशेषज्ञों और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद संस्थानों के  निदेशकों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. जे. एस. मिश्रा, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर; डॉ. ए. सारंगी, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुवनेश्वर; डॉ. एन.जी. पाटिल, निदेशक, भा.कृ.अनु.प – राष्ट्रीय मृदा सर्वेक्षण एवं भूमि उपयोग नियोजन ब्यूरो, नागपुर; डॉ. सुनील कुमार, निदेशक, भा.कृ.अनु.प –भारतीय कृषि प्रणाली अनुसंधान संस्थान, मोदीपुरम; डॉ. प्रदीप डे, निदेशक, भा.कृ.अनु.प-अटारी, कोलकाता; डॉ. आर. के जाट, बोरलॉग इंस्टीट्यूट फॉर साउथ एशिया और डॉ. एस. पी. पूनिया, अंतर्राष्ट्रीय मक्का और गेहूं सुधार केंद्र आदि मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement

इस कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास ने मॉडल के बारे में बताते हुए कहा कि मल्चिंग, कृषि-बागवानी प्रणाली, केंचुआ खाद, सौर ऊर्जा अनुप्रयोग जैसी उन्नत पद्धतियां इस मॉडल का अभिन्न अंग हैं, जो दीर्घकालिक स्थिरता और कुशल जल संसाधन प्रबंधन सुनिश्चित करती हैं। डॉ. दास ने जलवायु परिवर्तन के परिदृश्य में कृषि संसाधनों के उचित प्रबंधन एवं जल के दक्षतापूर्वक उपयोग वाले इस मॉडल के महत्व को रेखांकित | उद्घाटन के दौरान, भूमि और जल प्रबंधन विभाग के प्रमुख डॉ. आशुतोष उपाध्याय ने मॉडल के प्रमुख घटकों पर प्रकाश डाला, जिसमें मिश्रित मछली पालन, बत्तख पालन, मशरूम उत्पादन और कृषि-जलीय भूमि विन्यास के माध्यम से फसल विविधीकरण आदि शामिल हैं। इस नवीन मॉडल का विकास डॉ. अनुप दास के नेतृत्व में डॉ. आशुतोष उपाध्याय, डॉ. अजय कुमार, डॉ. अकरम अहमद, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. पवन जीत, डॉ. सुरेंद्र अहिरवाल, डॉ. शिवानी, डॉ. तन्मय कोले, डॉ. एम.के. त्रिपाठी, डॉ. वेद प्रकाश, डॉ. रचना दुबे, डॉ. अभिषेक कुमार और डॉ. अभिषेक दुबे सहित वैज्ञानिकों की एक टीम के सहयोगात्मक प्रयास से किया गया। 

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement