भोपाल और सीहोर जिले में लगातर हो रही बारिश के मद्देनजर आज भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले गए
02 अगस्त 2024, भोपाल: भोपाल और सीहोर जिले में लगातर हो रही बारिश के मद्देनजर आज भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोले गए – भोपाल में जारी भारी बारिश के बाद बड़ा तालाब लबालब भर गया है, वहीं कलियासोत डैम भी पूरा भर जाने के कारण इसके गेट खोल दिए गए हैं। शुक्रवार को सुबह कलियासोत डैम के गेट खोल दिए गए। वहीं भदभदा डैम का एक गेट खोला गया। गेट खोलने से पहले अधिकारियों ने पूजा की। इसके बाद दूसरा गेट भी खोला गया। सीजन में पहली बार बड़े तालाब पर बने भदभदा डैम के गेट सुबह 9.10 मिनट पर खोल दिए गए। महापौर मालती राय ने गेट के बटन दबाकर गेट खोले।
इससे पहले अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूजा की। भदभदा डैम के गेट खोलने से बड़े तालाब का पानी कलियासोत डैम में जाता है। कलियासोत डैम भी सुबह से ही खाली करना शुरू कर दिया गया है। उसके भी तीन गेट खोले गए हैं। इसका पानी कलियासोत नदी में चले जाता है, जो मंडीदीप के आगे चलकर बेतवा में मिल जाती है। भोपाल में शुक्रवार को सुबह से बारिश का दौर जारी है। कभी तेज तो कभी धीमी रफ्तार से लगातार बारिश चल रही है। सड़कों पर पानी भर गया है। वाहन धीमी रफ्तार से निकल रहे हैं। निचली बस्तियों में पानी भर जाने की भी सूचना है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: