राज्य कृषि समाचार (State News)

रतलाम जिले में कृषि रथ द्वारा कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी

21 जनवरी 2026, रतलाम: रतलाम जिले में कृषि रथ द्वारा कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी – उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्रीमती नीलम सिंह चौहान ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 11 जनवरी से 11 फरवरी तक जिले मे कृषक कल्याण वर्ष 2026 के अंतर्गत कृषि रथ का संचालन किया जा रहा है। जिसमें कृषि एवं संबद्ध विषयों जैसे उद्यानिकी, पशुपालन, आत्मा, मत्स्य पालन आदि पर किसानों एवं कृषि वैज्ञानिकों के मध्य सीधा संपर्क कायम कर नवीन एवं वैज्ञानिकी तकनीकी सुधार की जानकारी कृषकों को दी जा रही है।

विकासखण्ड आलोट के ग्राम पंचायत सेमलिया, बामनखेडी, पीपलखेडी, बरखेडा खुर्द, विकासखण्ड पिपलोदा के हरियाखेडा, बाराखैडा, अयाना, विकासखण्ड सैलाना के पाटडी, चंदेरा तथा विकासखण्ड बाजना के मानपुरा, झोली चंद्रगढ, रायपाडा विकास खण्ड जावरा के बडावदा,बडावदी,ललियाना मे कृषि रथ द्वारा भ्रमण किया गया । ग्राम पंचायत राजापुरा माताजी में कृषि रथ द्वारा भ्रमण कर जैविक खेती एवं प्राकृतिक कृषि क्षेत्रों का विस्तार, पराली न जलाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड,एकीकृत पोषक तत्व, कीट एवं रोग प्रबंधन, कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने के उपाय, फसल विविधीकरण को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, ई विकास प्रणाली अंतर्गत ई-टोकन उर्वरक वितरण व्यवस्था, के संबंध में कृषकों को कृषक चौपाल में जानकारी  दी गई।  

21 जनवरी को  विकासखण्ड आलोट के ग्राम पंचायत भूतिया, मनुनिया, रणायरा, लसुडिया खेडी विकासखण्ड पिपलोदा के सुजापुर, जैठाना, आक्यादेह  विकासखण्ड जावरा के आसावती ,शंकरखेड़ी,मरमरिया विकासखण्ड सैलाना के बल्लीखेडा, लूणी, इंद्रावल खुर्द  विकासखण्ड रतलाम के धराड, मांगरोल, अंबोदिया तथा विकासखण्ड बाजना के ठिकरिया, भोजपुरा, कुण्डल में रथ भ्रमण करेगा। किसान भाई इन पंचायतों में सम्मिलित होकर उक्त योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते  हैं ।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement