IMD का पूर्वानुमान: भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों आंधी और बिजली गिरने की संभावना
01 अक्टूबर 2025, भोपाल: IMD का पूर्वानुमान: भोपाल, इंदौर सहित कई जिलों आंधी और बिजली गिरने की संभावना – मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, रीवा, जबलपुर, शहडोल और सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा हुई। इसके साथ ही चंबल संभाग के कुछ जिलों में भी बारिश दर्ज की गई। बाकी सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क और साफ रहा।
वर्षा के मुख्य आंकड़े (मिमी में):
सबसे अधिक वर्षा बिछिया में 42.8 मिमी दर्ज हुई, उसके बाद गालियार में 30.4 मिमी, मोहनगढ़ में 30.0 मिमी, रामनगर 18.4 मिमी, भैंसदेही 18.0 मिमी, कोलारस 14.0 मिमी, राजनगर 13.4 मिमी, भितरवार 13.3 मिमी, बड़ौदा 12.2 मिमी, और गोरमी में 12.0 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अन्य कई जिलों में भी अलग-अलग मात्राओं में वर्षा हुई है, जिनका विवरण सूची में दिया गया है।
मौसम की वर्तमान परिस्थितियां:
दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 20° उत्तर/69° पूर्व से होकर गुजर रही है, जो वेरावल, भुज, उज्जैन, झांसी, शाहजहांपुर और 30° उत्तर/81° पूर्व से होती हुई आगे बढ़ रही है।
खाड़ी और नजदीकी समुद्री क्षेत्रों में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय है, जो समुद्र तल से लगभग 7.6 किमी की ऊंचाई पर दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है। अगले 12 घंटों के दौरान यह दबाव क्षेत्र बढ़ने और अरब सागर की ओर विस्तृत होने की संभावना है।
इसके अलावा, खाड़ी और नजदीकी क्षेत्रों में बने अन्य निम्न दबाव क्षेत्र भी सक्रिय हैं, जो उत्तर भारत तक फैले हुए हैं और मौसमी परिसंचरण को प्रभावित कर रहे हैं।
उत्तर अंडमान सागर में एक ऊपरी हवा का परिसंचरण बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से 1 अक्टूबर 2025 के आसपास बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों में नया निम्न दबाव क्षेत्र बन सकता है। इसके चलते 2 अक्टूबर के आसपास पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब का निर्माण संभव है।
मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी:
भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नंदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर कलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर, पांढुर्ना सहित कई जिलों में कहीं-कहीं झंझावात और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture