राज्य कृषि समाचार (State News)

बीज अमानक स्तर का पाए जाने पर, क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

13 जुलाई 2022, बुरहानपुर: बीज अमानक स्तर का पाए  जाने पर, क्रय-विक्रय प्रतिबंधित – किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग उपसंचालक श्री एम.एस.देवके ने जानकारी देते हुए बताया कि बीज निरीक्षक एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी वि.ख. बुरहानपुर व्दारा गत दिनों ओम कृषि केन्द्र बुरहानपुर से कपास बीज कम्पनी सीड्स वर्क इंटरनेशनल प्रा.लि. तेलंगाना जिसका लॉट नंबर 16560053, राहुल कृषि केन्द्र बुरहानपुर से कपास बीज, कम्पनी सेंथील सीड्स प्रा.लि. हिम्मत नगर गुजरात का लॉट नंबर MAY22 SCT10SSVBL, शाह कृषि केन्द्र बुरहानपुर से सोयाबीन बीज, कम्पनी सत्यम सीड्स बडवानी का लॉट नंबर OCT-21-1243-173823 तथा मुक्ताई कृषि केन्द्र बंभाडा से अरहर बीज, कम्पनी श्री सीड्स कार्पोरेशन अमरावती (महाराष्ट्र) का लॉट नंबर 2256 सेम्पल लिये गये थे।

कार्यालय उप संचालक  कृषि , बुरहानपुर द्वारा इन नमूनों का परीक्षण के लिए बीज परीक्षण प्रयोग शाला इन्दौर को विश्लेषण हेतु भेजा गया। जहाँ से बीज परीक्षण प्रयोग शाला इन्दौर की विश्लेषण रिपोर्ट में बीज नमूना अमानक स्तर के पाये गये। कृषि उपसंचालक श्री देवके ने बताया कि नमूना विश्लेषण रिपोर्ट के आधार पर उक्त लॉट के बीज का जिले में क्रय-विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर: पीएम-किसान की अगली किश्त सितंबर में आने की संभावना 

Advertisements
Advertisement5
Advertisement