राज्य कृषि समाचार (State News)

खेती मजबूत होगी तो फ्रूट प्रोसेसिंग भी मजबूत होगी: संयुक्त सचिव

29 नवंबर 2025, भोपाल: खेती मजबूत होगी तो फ्रूट प्रोसेसिंग भी मजबूत होगी: संयुक्त सचिव – देवेस देवल संयुक्त सचिव खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय भारत सरकार ने छतरपुर जिले के कलेक्टर पार्थ जैसवाल के साथ बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ नमः शिवाय अरजरिया, सहायक कलेक्टर आशीष पाटिल, सहायक संचालक उद्यानिकी एस.पी. अहिरवार, डीपीएम एनआरएलएम श्याम गौतम सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संयुक्त सचिव देवल ने यूनिट्स भ्रमण के बारे में प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में से एक है। यहां खेती मजबूत होगी तो फ्रूट प्रोसेसिंग भी मजबूत होगी। उन्होंने बताया कि न सिर्फ बड़ा उद्योग बल्कि छोटा उद्योग या काम भी एसआरएलएम योजना से शुरू कर सकते हैं।

500 एकड़ में बना टमाटर क्लस्टर

डीपीएम एसआरएलएम श्याम गौतम ने जानकारी दी कि जिले में 500 किसानों के साथ क्लस्टर डेवलोपमेन्ट प्रोग्राम के माध्यम से 500 एकड़ में टमाटर क्लस्टर बनाया गया है। 8.66 करोड़ के उक्त प्रोग्राम में प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग, मार्केटिंग आदि कंपोनेंट लिये गए हैं। उक्त प्रोग्राम में 50 प्रतिशत ग्रांट की डिमांड चाही गयी है। देवल ने प्रोजेक्ट के लिये पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है।

 संयुक्त सचिव ने कहा जो आवेदन बैंक में रुक जाते हैं बैंक उसमें अग्रज की तरह भूमिका निभाएं और आवेदनों को गंभीरता से लेकर जिला रिसोर्स पर्सन (डीआरपी) से बात करें।

Advertisement
Advertisement

इसके लिए डीआरपी की अधिक जिम्मेदारी है जो योजना को जनता से कनेक्ट करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जो डीआरपी काम नहीं कर रहे हैं उनको भी बदलने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अपने स्तर से योजना को और अच्छा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं जो भी स्थानीय प्रोडक्ट हैं उनकी ब्रांडिंग मार्केटिंग पर और प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग बहुत महत्वपूर्ण है इसके लिए स्टेट लेवल पर बात कर आवेदकों को ट्रेनिंग कराएं। जिससे बैंकों में फॉर्म भरने आदि की परेशानियों से बच सकें।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement
Advertisement