राज्य कृषि समाचार (State News)

हाइड्रोलिक बैलगाड़ी बनाई

21 अक्टूबर 2021,इंदौर हाइड्रोलिक बैलगाड़ी बनाई – कृषि यंत्रों में नित नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं, जो खेती किसानी के काम को आसान कर रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है,जिसमें किसान ने हाइड्रोलिक ट्रॉली की तर्ज़ पर बैल गाड़ी को इस तरह से बनाया है कि हाथ की मदद से ही गाड़ी को औंधा किया जा सकता है।

प्रस्तुत वीडियो में किसान मक्का फसल से भरी गाड़ी को खाली करता दिखाई दे रहा है और बाद में गाड़ी को पुनः सीधा कर रहा है। बैल गाड़ी में  किए गए इस परिवर्तन से फसल से भरी गाड़ी खाली करने में श्रम और समय दोनों की बचत होगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement