एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

बैलगाड़ी से गन्ने की बुवाई

2 दिसम्बर 2021, इंदौर । बैलगाड़ी से गन्ने की बुवाई – आज कल किसान बुवाई से लेकर कटाई तक में नए-नए तरीके इस्तेमाल करने लगे हैं। ताज़ा वीडियो बैलगाड़ी से गन्ने की बुवाई का सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा है। बैलगाड़ी के पीछे करीब  4 -6 इंच चौड़े खड़े पाइप के साथ कृषि यंत्र को इस तरह जोड़ा गया है कि बैलगाड़ी में पीछे बैठा दूसरा व्यक्ति पहले से गाड़ी में रखे हुए कटे हुए गन्ने के टुकड़े खड़े पाइप में डालते जाता है, जो ज़मीन पर लंबवत गिरते जाते हैं और स्वतः ही मिट्टी की परत गन्ने को दबाते जाती  है। इस तरह कम समय में और कम मजदूरी में गन्ने की बुवाई आसान हो गई है। देखिए यह वीडियो।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *