State News (राज्य कृषि समाचार)

उद्यानिकी विभाग किसानों की लॉटरी कम्प्यूटर से निकालेगा

Share

23 अक्टूबर 2022, इंदौर उद्यानिकी विभाग किसानों की लॉटरी कम्प्यूटर से निकालेगा  – उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मप्र शासन, भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 में लाभ देने हेतु कृषकों का चयन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाएगा। यह कम्प्यूटरीकृत लॉटरी लक्ष्य जारी करने के उपरांत प्रति माह प्रथम कार्य दिवस पर संचालनालय द्वारा गठित कमेटी द्वारा निकाली जाएगी। कम्प्यूटरीकृत लॉटरी में चयनित कृषकों की सूची रूक्कस्नस्ञ्जस् पोर्टल पर प्रदर्शित की जाएगी । लॉटरी में चयनित कृषक उनके आशय पत्र ऑनलाइन कृषक लॉगिन से डाउनलोड कर सकेगा। लॉटरी में चयनित कृषक 10 दिवस के भीतर (अधिकतम आगामी  लॉटरी के पूर्व) चयनित निर्माता कंपनी को संयंत्र लागत की निर्धारित कृषक अंश का भुगतान कर पावती  पोर्टल (कृषक लॉगिन) पर अपलोड करना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण खबरप्राकृतिक खेती – डिजिटल कृषिअब मिशन मोड में होगी

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *