राज्य कृषि समाचार (State News)

सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन

04 अक्टूबर 2022, इंदौर: सोयाबीन अनुसंधान संस्थान में हिंदी पखवाड़ा का आयोजन – भारतीय सोयाबीन अनुसंधान संस्थान, इंदौर में 16 – 29 सितम्बर तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया । 14 दिवसीय इस आयोजन में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन संस्थान की प्रभारी राजभाषा अधिकारी डॉ पूनम कुचलन के नेतृत्व में किया गया।

हिंदी पखवाड़ा के तहत 14 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं की प्रतियोगिताओं, जैसे – श्रुति लेखन, मौलिक हिंदी स्लोगन, टिप्पण लेखन, निबंध लेखन और प्रश्न मंच का आयोजन किया गया । हिंदी प्रोत्साहन योजना को भी इस कार्यक्रम में लागू किया गया । हिंदी कार्यशाला में अतिथि वक्ता डॉ जयश्री बंसल सहायक निदेशक, मानव संसाधन विभाग, देवी अहिल्या विश्व विद्यालय, इंदौर ने हिंदी के महत्व को बताते हुए हिंदी के प्रारंभिक दौर से लेकर वर्तमान तक इस भाषा की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया।

Advertisement
Advertisement

हिंदी पखवाड़ा के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में सभी पात्र प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं समापन पर संस्थान के डॉ संजय गुप्ता, प्रभारी निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का अनुरोध किया गया । संचालन श्री रविशंकर कुमार द्वारा किया गया |

महत्वपूर्ण खबर: पोटाश उर्वरक की कमी से किसानों को बचाने, भारत ने कनाडा से एमओयू किया

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement