राज्य कृषि समाचार (State News)

हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: मक्का-धान फसल बीमा की तिथि बढ़ी, किसान 31 जुलाई तक कराएं बीमा

21 जुलाई 2025, भोपाल: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: मक्का-धान फसल बीमा की तिथि बढ़ी, किसान 31 जुलाई तक कराएं बीमा – हिमाचल प्रदेश सरकार ने मक्का और धान की खेती करने वाले किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने हमीरपुर जिले में इन फसलों के बीमा की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जो किसान अभी तक अपनी फसल का बीमा नहीं करवा पाए थे, उनके लिए यह सुनहरा मौका है। अब किसान 31 जुलाई तक फसल बीमा करवा सकते हैं और प्राकृतिक आपदाओं से अपनी फसल की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं।

31 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा

सरकार की ओर से रविवार को जानकारी दी गई कि मक्का और धान फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा की अंतिम तारीख दो हफ्ते बढ़ाकर 31 जुलाई कर दी गई है। इससे पहले यह समयसीमा 15 जुलाई थी। कृषि विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने बताया कि अब किसानों के पास बीमा करवाने के लिए ज्यादा समय है और वो आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं।

किन तहसीलों में मिलेगा बीमा का लाभ

हमीरपुर जिले की सभी तहसीलों और उप-तहसीलों में मक्का की फसल को बीमा योजना में शामिल किया गया है। वहीं, धान की फसल के लिए हमीरपुर, नईदून और भोरंज तहसीलों को अधिसूचित किया गया है। इन क्षेत्रों में खेती करने वाले बटाईदार, काश्तकार और मालिक किसान सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

बीमा के लिए कौन से दस्तावेज जरूरी

बीमा करवाने के लिए किसानों को कुछ जरूरी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। इनमें फोटो पहचान पत्र, आधार कार्ड और जमीन से जुड़े कागजात जरूरी हैं। किसान नजदीकी लोक मित्र केंद्र, बैंक शाखा या बीमा कंपनी के जरिए या ऑनलाइन भी अपना फसल बीमा करवा सकते हैं।

कितना प्रीमियम देना होगा?

कृषि उपनिदेशक शशि पाल अत्री ने बताया कि किसानों को मक्का और धान के फसल बीमा के लिए 1,200 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देना होगा। इसके बदले में उन्हें 60,000 रुपये प्रति हेक्टेयर तक का बीमा कवर मिलेगा। यानी फसल खराब होने की स्थिति में उन्हें अच्छा मुआवजा मिलेगा।

कर्ज लेने वाले किसानों को अलग से नहीं कराना होगा बीमा

जो किसान बैंक या किसी वित्तीय संस्था से कर्ज ले चुके हैं, उनका बीमा पहले से ही बैंक के माध्यम से कर दिया जाएगा। ऐसे किसानों को अलग से बीमा करवाने की जरूरत नहीं होगी। वहीं, जो किसान कर्ज नहीं लिए हैं, वो 31 जुलाई तक आसानी से बीमा करवा सकते हैं।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements