राज्य कृषि समाचार (State News)

हिमाचल सरकार ने बढ़ाई गौ-सदनों की प्रोत्साहन राशि, अगस्त से मिलेगा ₹1,200 प्रति मवेशी मासिक अनुदान

14 जुलाई 2025, शिमला: हिमाचल सरकार ने बढ़ाई गौ-सदनों की प्रोत्साहन राशि, अगस्त से मिलेगा ₹1,200 प्रति मवेशी मासिक अनुदान – हिमाचल प्रदेश सरकार ने गोवंश संरक्षण और गौ-सदनों के संचालन को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में पंजीकृत गौ-सदनों को प्रति मवेशी मासिक मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को ₹700 से बढ़ाकर ₹1,200 कर दिया गया है। यह निर्णय अगस्त 2025 से प्रभावी होगा।

यह घोषणा राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने शिमला में आयोजित हिमाचल प्रदेश गौ-सदन आयोग की छठी बैठक की अध्यक्षता करते हुए की। उन्होंने बताया कि यह निर्णय गौ सेवा आयोग के माध्यम से चलाई जा रही गौपाल योजना के तहत लिया गया है।

21,000 से अधिक गोवंश होंगे लाभान्वित

राज्य सरकार के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में वर्तमान में 276 गौ-सदन और गौ-अभयारण्य संचालित हो रहे हैं, जहां 21,306 परित्यक्त गोवंशों को आश्रय मिला हुआ है। बढ़ी हुई अनुदान राशि से इन संस्थानों को संचालन में राहत मिलेगी और गायों के लिए बेहतर सुविधा और देखभाल सुनिश्चित की जा सकेगी।

नए गौ-सदनों की स्थापना भी प्रस्तावित

बैठक में यह भी बताया गया कि कांगड़ा, हमीरपुर और ऊना जिलों में नए गौ-सदनों और गौ-अभयारण्यों की स्थापना की प्रक्रिया चल रही है। गौ सेवा आयोग ने इस निर्णय के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया और भविष्य में और अधिक सहयोग की उम्मीद जताई।

Advertisement
Advertisement

पशुपालन विभाग को दिए निर्देश

बैठक में मंत्री चंद्र कुमार ने पशुपालन विभाग को निर्देश दिए कि सभी गौ-सदनों और अभयारण्यों में नियमित पशु चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित की जाए और सभी जानवरों का उचित रिकॉर्ड रखा जाए। उन्होंने गोवंश कल्याण के लिए कार्यरत संस्थाओं को और अधिक सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement
Advertisement