अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी वर्षा की संभावना
11 सितम्बर 2025, इंदौर: अनुपपुर, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों में भारी वर्षा की संभावना – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर , रीवा, सागर संभागों के जिलों में कहीं- कहीं , नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
वर्षा के प्रमुख आंकड़े ( मि मी में ): अमरकंटक 41.0, केसली 34.2, मोहगांव 32.3, बिछिया 28.8, जयतपुर 26.0, डिंडोरी 25.1,करांजिया 25.0, तेंदूखेड़ा खेड़ा- नरसिंहपुर 24.0,मलाजखंड 22.8, सौसर 20.4, बजाग 20.0, मोहखेड़ 18.2, चन्नौड़ी 16.0, लांजी 14.4, जयसिंह नगर 12.0, छिंदवाड़ा 11.4, समनापुर 11.3, अमरपुर 9.0, पुष्पराजगढ़ 8.4,सोहागपुर- नर्मदापरुम 8.0, सोहागपुर-शहडोल 7.0, कोतमा 6.0, माड़ा 6.0, हर्राई 5.2, मंडला 5.0, डोलरिया 5.0, बाबई/ माखनपुर 4.0, बांदा 3.0, पोहरी 3.0, सिंगरौली 2.3,मवई 2.2, कि रनापुर 2.0, मेहंदवानी 2.0, पचमढ़ी 2.0, पिपरिया 2.0, बुढ़ार 2.0, बिजुरी 1.8, बनखेड़ी 1.4, निवास 1.2, अनूपपुर 1.0, नरसिंहपुर 1.0, खनियाधाना 1.0,कुसमी 1.0, टीकमगढ़ 1.0, नर्मदापुरम 0.6, देवसर 0.4, सि होरा 0.3 एवं देवरी- सागर में 0.3 मि मी वर्षा दर्ज़ की गई। नरसिंहपुर में 43 किमी की रफ़्तार से झोंकेदार हवाएं चलीं।
मौसमी परिस्थितियां – एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र उत्तर – पश्चिम अरब सागर और संलग्न दक्षिण – पश्चिम पाकिस्तान पर अवस्थित है। संबंधित चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 5.8 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। अगले 12 घंटों के दौरान इसके लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे उसी क्षेत्र में एक निम्न दाब क्षेत्र में कमजोर होने की संभावना है। वर्तमान में मानसून ट्रफ मध्य समुद्र तल पर श्री गंगानगर, बरेली, बाराबंकी, देहरी,पुरुलिया , दीघा और फिर दक्षिण – पूर्व की ओर उत्तर – पूर्व बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश और संलग्न दक्षिण ओडिशा पर ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण मध्य समुद्र तल से 4.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अनुपपुर, डिंडोरी , मंडला और बालाघाट जिलों में कहीं -कहीं झंझावात / वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने का येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि भोपाल, विदिशा , सिहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन , बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम,उज्जैन , देवास, शाजापुर,आगर, मंदसौर, नीमच, गुना,अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर , दतिया , भिंड , मुरैना, श्योपुरकलां,टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं -कहीं , रायसेन, नर्मदापुरम, हरदा, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया , कटनी, जबलपुर, पन्ना , दमोह , सागर, छतरपुर और मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर तथा बैतूल, डिंडोरी , नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा होगी या गरज -चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture