Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

गुना-अशोकनगर समेत MP के इन 6 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पढ़ें आज का ताजा मौसम अपडेट

20 सितम्बर 2025, भोपाल: गुना-अशोकनगर समेत MP के इन 6 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट, पढ़ें आज का ताजा मौसम अपडेट – मध्य प्रदेश में मानसून धीरे-धीरे अपनी विदाई ले रहा है, लेकिन कई संभागों में अभी भी बारिश का दौर जारी है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग तीव्रता की बारिश दर्ज की गई। भोपाल, इंदौर, होशंगाबाद और रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं, चंबल, जबलपुर, शहडोल संभागों में कुछ जगहों पर, जबकि सागर और भोपाल संभागों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश हुई। शेष सभी संभागों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा।

वर्षा के प्रमुख आंकड़े (मिमी में)

बारिश के प्रमुख आंकड़ों पर नजर डालें तो निवाड़ी में सबसे ज्यादा 95.0 मिमी, निवाली में 70.6 मिमी, रहटगढ़ में 62.0 मिमी, बिलहरी में 61.0 मिमी और बिटयागढ़ में 58.0 मिमी वर्षा हुई। इसके अलावा धार में 54.0 मिमी, पलेरा में 49.0 मिमी, नरसिंहगढ़ में 42.3 मिमी, सारंगपुर में 40.1 मिमी, नलखेड़ा में 40.0 मिमी, जबेरा में 39.0 मिमी, मानपुर में 36.5 मिमी, रहली में 35.2 मिमी, पृथ्वीपुर में 35.0 मिमी, चंदिया में 34.6 मिमी, सुवासरा में 31.0 मिमी, तिमया में 30.0 मिमी, पांड़ा में 29.2 मिमी, खजुराहो एयरपोर्ट पर 28.4 मिमी, बड़ागांव धसान में 28.0 मिमी, रामनगर में 27.1 मिमी, जैतहरी में 26.4 मिमी, भानपुरा में 25.8 मिमी, सुसनेर में 24.0 मिमी, भावगढ़ में 24.0 मिमी, नौरोजाबाद में 21.4 मिमी, डिंडोरी में 19.3 मिमी, जतारा में 19.0 मिमी, उमरवन में 18.0 मिमी, बकाल में 18.0 मिमी, मनासा में 18.0 मिमी, ताल में 18.0 मिमी, राजनगर में 17.4 मिमी, मक्सूदनगर में 17.0 मिमी, लटेरी में 16.4 मिमी, पाली में 16.2 मिमी, अजयगढ़ में 16.0 मिमी, नालछा में 15.4 मिमी, ईसागढ़ में 15.0 मिमी, कैलाश में 15.0 मिमी, जीरापुर में 14.0 मिमी, मोहन बड़ोदिया में 14.0 मिमी, भोपाल में 13.8 मिमी, हरंगई में 13.2 मिमी, भगवानपुरा में 13.0 मिमी, लखनादौन में 12.1 मिमी, गोहद में 12.0 मिमी, टीकमगढ़ में 12.0 मिमी, लिलधौरा में 12.0 मिमी, चौराई में 11.4 मिमी, धर्मपुरी तवा में 11.0 मिमी, अमरपाटन में 11.0 मिमी, पानसेमल में 10.3 मिमी, अचलचीपुर में 10.3 मिमी, अशोकनगर में 10.0 मिमी, अमरकंटक में 9.2 मिमी, गौरीहर में 9.0 मिमी, इंदरगढ़ में 9.0 मिमी, आरोन में 9.0 मिमी, महेश्वर में 9.0 मिमी, मझगांव में 9.0 मिमी, कराहल में 9.0 मिमी, बलदेवगढ़ में 9.0 मिमी, सौसर में 8.5 मिमी, बादामलहरा में 8.2 मिमी, छतरपुर में 8.2 मिमी, रौन में 8.0 मिमी, नौगांव में 8.0 मिमी, चाचौड़ा में 8.0 मिमी, जावरा में 8.0 मिमी, मालथौन में 8.0 मिमी, पटेरा में 7.0 मिमी, देवास में 7.0 मिमी, विजयपुर में 7.0 मिमी, खरगापुर में 7.0 मिमी, भीमपुर में 6.0 मिमी, दमोह में 6.0 मिमी, बागली में 6.0 मिमी, मुरैना में 6.0 मिमी, गोतेगांव में 6.0 मिमी, नीमच में 6.0 मिमी, धनौरा में 6.0 मिमी, देपालपुर में 5.8 मिमी, बरगी में 5.6 मिमी, जबलपुर में 5.6 मिमी, खैरलांजी में 5.3 मिमी, छतरपुर में 5.0 मिमी, हटिप्पा में 5.0 मिमी, कोलारस में 5.0 मिमी, बैराड़ में 5.0 मिमी, सिरोंज में 5.0 मिमी, हरदा में 4.6 मिमी, गौतमपुरा में 4.5 मिमी, उमरिया में 4.5 मिमी, बिच्छूआ में 4.4 मिमी, समनापुर में 4.3 मिमी, बेनीबारी में 4.2 मिमी, चंदेरी में 4.0 मिमी, मुलताई में 4.0 मिमी, गोरमी में 4.0 मिमी, लवकुशनगर में 4.0 मिमी, भेड़र में 4.0 मिमी, करकेली में 3.8 मिमी, वरला में 3.0 मिमी, मऊ में 3.0 मिमी, राघौगढ़ में 3.0 मिमी, बमोरी में 3.0 मिमी, जावद में 3.0 मिमी, सेमरिया में 3.0 मिमी, जयसिंहनगर में 3.0 मिमी, सोहागपुर-शहडोल में 3.0 मिमी, नटेरन में 3.0 मिमी, अरेरा हिल में 2.8 मिमी, सीतामऊ में 2.6 मिमी, निवास में 2.4 मिमी, आठनेर में 2.3 मिमी, करनापुर में 2.2 मिमी, लांजी में 2.2 मिमी, सोधवा में 2.2 मिमी, मंगुआवली में 2.0 मिमी, पाटी में 2.0 मिमी, रीठी में 2.0 मिमी, शाहनगर में 2.0 मिमी, देवमूणगर में 2.0 मिमी, पवई में 2.0 मिमी, आलोट में 2.0 मिमी, शाहगढ़ में 2.0 मिमी, बड़वाहा में 1.6 मिमी, रामपुर बाघेलान में 1.6 मिमी, ढीमरखेड़ा में 1.5 मिमी, सोहावल में 1.4 मिमी, इंदौर में 1.3 मिमी, केसली में 1.3 मिमी, चांद में 1.2 मिमी, घाटीगांव में 1.1 मिमी, चिनोर में 1.1 मिमी, नेपानगर में 1.0 मिमी, कटनी में 1.0 मिमी, उमरियापान में 1.0 मिमी, बांदा में 1.0 मिमी, झाड़ों में 1.0 मिमी, मंडला में 0.7 मिमी, दतिया में 0.6 मिमी, रीवा-शहर में 0.6 मिमी, मुलताई में 0.4 मिमी, बतौली में 0.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Advertisement
Advertisement

मौसमी परिस्थितियां

दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी रेखा 31° उत्तर/74° पूर्व, भिटंडा, फतेहाबाद, पिलानी, अजमेर, दीसा, भुज और 23° उत्तर/68° पूर्व से होकर गुजर रही है। एक पूर्व-पश्चिम टर्फ उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से बिहार होते हुए उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।

एक ऊपरी हवा का चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश और निकटवर्ती क्षेत्रों पर समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है। इसी प्रकार दक्षिण मराठवाड़ा और निकटवर्ती क्षेत्रों पर भी समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर एक और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। उत्तर-दक्षिण टर्फ उत्तर मध्य प्रदेश के मध्य भागों से मध्य प्रदेश और विदर्भ होते हुए मराठवाड़ा तक समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई पर विस्तृत है।

Advertisement8
Advertisement

मौसम पूर्वानुमान और चेतावनी

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में भारी बारिश, साथ ही इन जिलों में झंझावात (तूफान) और वज्रपात (आसामानी बिजली) की संभावना है।

Advertisement8
Advertisement

इसके अतिरिक्त भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, निमाड़ी, बैतूल, हरदा, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, सल्यर, दतिया, भिंड, मुरैना, भोपाल, सिरोंज, जबलपुर, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, मैहर, पांढुना जिलों में भी कहीं-कहीं झंझावत और वज्रपात की संभावना बनी हुई है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements
Advertisement5
Advertisement