हनुमंत कृषि केन्द्र का शुभारंभ
05 नवंबर 2024, दतिया: हनुमंत कृषि केन्द्र का शुभारंभ – किसानों को उन्नत बीज, कीटनाशक उपलब्ध कराने के लिए हनुमंत कृषि केंद्र का शुभारंभ किया गया । दतिया शहर के सेंवढा चुंगी क्षेत्र में स्थापित संस्थान के संचालक श्री प्रमोद कुमार खरे ने बताया कि हनुमंत कृषि केंद्र पर नंदी सीड्स, देहात सीड्स,दयाल सीड्स आदि कंपनियों के रबी सीजन में सरसों,गेहूं बीज के अलावा अनु प्रोडक्ट, अभिमन्यु , स्वाल, मिकुसु,अतुल,महावीरा,सफायर कंपनी के कीटनाशक उपलब्ध करायेंगे । श्री प्रमोद के पिता श्री शिवकुमार खरे एवं माताजी श्रीमती मिथला देवी खरे ने नवीन संस्थान का फीता काटकर शुभारंभ किया।इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्री अजमेर सिंह गुर्जर ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री हरि मोहन खरे ,श्री सुनील पचौरी, श्री आसाराम कुशवाहा, श्री सुनील गुप्ता, श्री जसवंत करण ,कृषि विभाग के श्री गोविंद सिंह ,पूर्व कृषि विकास अधिकारी श्री अशोक श्रीवास्तव सहित क्षेत्र के कृषक उपस्थित थे कंपनी प्रतिनिधियों में श्री रवि यादव , श्री आशीष शर्मा, श्री बालकृष्ण शर्मा ,श्री अमित शर्मा, श्री भगवान सिंह उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी अतिथियों का मिष्ठान वितरण का मुंह मीठा कराया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: