मध्य प्रदेश में 50 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन
21 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश में 50 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन – मध्य प्रदेश सरकार ने आज किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ उपलब्ध कराने के लिए मध्य प्रदेश के 50 विभिन्न जिला अस्पतालों में 50 जन औषधि केन्द्रों का उद्घाटन किया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल मुख्य अतिथि थे तथा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इन जन औषधि केन्द्रों से मध्य प्रदेश के लोगों को लाभ मिलेगा। 2000 से अधिक गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयाँ तथा 300 सर्जिकल, न्यूट्रास्युटिकल्स और उपकरण ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में 50% से 90% सस्ती दरों पर उपलब्ध कराए जाएँगे। इससे उन्हें दवाइयों पर होने वाले जेब खर्च को बचाने में मदद मिलेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: