नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण संपन्न
18 दिसंबर 2025, छिन्दवाड़ा: नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग पर हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण संपन्न – पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली एवं पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन भोपाल के द्वारा प्रायोजित पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को वीर अमर शहीद स्वर्गीय कबीरदास उईके महाविद्यालय बिछुआ में इको क्लब द्वारा पर्यावरण संरक्षण और सतत कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नर्सरी विकास एवं लीफ कम्पोस्टिंग विषय पर आधारित हैंड्स-ऑन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर.पी. यादव के द्वारा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मिशन लाइफ के उद्देश्यों पर विस्तार से जानकारी दी गई । उन्होंने पर्यावरण हितैषी जीवनशैली अपनाने के लिए समस्त ईको क्लब के विद्यार्थियों को प्रेरित किया । प्राध्यापक डॉ.पूजा तिवारी ने जल संरक्षण पर महत्त्वपूर्ण जानकारी साझा की । ईको क्लब प्रभारी डॉ.नवीन कुमार चौरसिया द्वारा इस प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को पौधा तैयार करने की वैज्ञानिक विधि, बीज उपचार, मिट्टी मिश्रण, रोपाई तकनीक तथा पौधों की देखभाल की व्यावहारिक जानकारी दी गई तथा विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण के दौरान मिट्टी के गमले में पौधों को लगाकर पर्यावरण जागरूकता का सन्देश दिया । कार्यक्रम के दौरान सूखी पत्तियों से कम्पोस्ट बनाने की विधि का प्रत्यक्ष प्रदर्शन किया गया, जिसमें खुले स्थान पर तार की जाली के माध्यम से प्राकृतिक लीफ कम्पोस्ट तैयार करने की प्रक्रिया समझाई गई। विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि किस प्रकार जैविक कम्पोस्ट का उपयोग कर मिट्टी की उर्वरता बढ़ाई जा सकती है और रासायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम की जा सकती है।
इस प्रशिक्षण में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ.नसरीन अंजुम खान, डॉ.मनीषा आमटे, डॉ. शिवानी सोनी, डॉ.माधुरी पुसे, डॉ.पिंटू पटेल, पर्यावरण मित्र श्री फिरोज उइके, श्री नीलेश उइके, श्री अभय इंदुरकर, श्री हर्षित गोदेवार, श्रीमती श्रद्धा सहारे, श्रीमती पूर्णिमा मालवीय, श्रीमती प्रियंका उइके एवं स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण को अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसे घर-घर तक पहुँचाने की आवश्यकता पर बल दिया । पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


