राज्य कृषि समाचार (State News)

सरकार किसानों के हित में कर रही काम : श्री चंद्राकर

अपेक्स बैंक की कृषि ऋण नीति मार्गदर्शिका का विमोचन

24 सितम्बर 2022, रायपुरसरकार किसानों के हित में कर रही काम : श्री चंद्राकर – अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने नवा रायपुर स्थित अपेक्स बैंक मुख्यालय में कृषि ऋण नीति मार्गदर्शिका का विमोचन किया। अपेक्स बैंक के अध्यक्ष श्री बैजनाथ चन्द्राकर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार लगातार किसानों के हितों में काम कर रही है। सहकारिता के जरिये रिकार्ड मात्रा में धान खरीदी, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, ब्याज रहित कृषि ऋण का वितरण पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। कोर बैंकिंग सुविधा के माध्यम से किसानों तथा हितग्राहियो के बैंक अकाउंट में राशि का त्वरित एवं सीधा अंतरण किया जा रहा है। अपेक्स बैंक की कृषि ऋण नीति में किसानों के लिए खरीफ और रबी फसलों के ऋणमान तय किए गए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड अंतर्गत नगद एवं वस्तु ऋण की साख सीमा निर्धारित की गई है।

श्री चंद्राकर ने कहा कि एग्रीकल्चर अलाइड एक्टिविटीज़ जैसे उद्यनिकी, मत्स्य और डेयरी हेतु ऋण स्वीकृति के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है। किसानों की फसलों के साख सीमा (एनसीएल) की पात्रतानुसार निर्धारण एवं स्वीकृति के लिए यह ऋण नीति सहकारी समितियों तथा सहकारी बैंको के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए मार्गदर्शी है, जिससे वे अधिक कार्य कुशलता से काम करेंगे। अपेक्स बैंक की इस कृषि ऋण नीति में कृषि विभाग, पंजीयक सहकारी संस्थाएं, छत्तीसगढ़ तथा नाबार्ड के दिशा-निर्देशो और मापदंडों का पूर्णत: पालन किया गया है।
इस अवसर पर नाबार्ड के महाप्रबंधक श्री सुरेन्द्र बाबू, अपर पंजीयक श्री हितेश दोशी, नाबार्ड डीजीएम श्रीमती शैली, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक श्री के.एन.कांडे, ओसडी श्री अविनाश श्रीवास्तव, एजीएम श्री एल. के. चौधरी उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

 

महत्वपूर्ण खबर: छत्तीसगढ़ के किसानों की मदद के लिए जिलों में केसीसी शिविर शुरू

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement