यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार दे रही एग्री मशीनों पर भारी सब्सिडी, 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन
01 जुलाई 2025, लखनऊ: यूपी के किसानों के लिए खुशखबरी: सरकार दे रही एग्री मशीनों पर भारी सब्सिडी, 12 जुलाई तक करें ऑनलाइन आवेदन – उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को आधुनिक बनाने के लिए लगातार नई योजनाएं ला रही है। सरकार अब खेती को आसान, कम लागत वाली और अधिक उत्पादक बनाने के उद्देश्य से किसानों को कृषि यंत्रों और ड्रोन की खरीद पर भारी सब्सिडी (अनुदान) दे रही है। इसके लिए किसानों से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं।
आवेदन के लिए 12 जुलाई तक मौका
कृषि यंत्रों पर अनुदान पाने के लिए इच्छुक किसान https://agridarshan.up.gov.in पोर्टल पर 12 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल के “किसान कॉर्नर” में जाकर “यंत्र बुकिंग प्रारंभ” लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसी पोर्टल पर यंत्रों की जानकारी, अनुदान प्रक्रिया और शर्तें भी उपलब्ध हैं।
इन एग्री यंत्रों पर मिल रहा है अनुदान
कृषि विभाग द्वारा जिन योजनाओं के तहत सब्सिडी दी जा रही है, उनमें शामिल हैं: सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, मैकेनाइजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कस्टम हायरिंग सेंटर, और फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना, कृषि ड्रोन, कंबाइन हार्वेस्टर विद सुपर एसएमएस, न्यूमेटिक प्लांटर, मेज सेलर, पॉपिंग मशीन, बैच ड्रायर, थ्रेसिंग फ्लोर, स्मॉल गोदाम, ऑयल एक्सट्रैक्शन यूनिट, शुगर केन सेटलिंग प्लांटर, पॉवर वीडर, इत्यादि।
लागत कम, उत्पादन ज़्यादा
कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सरकार का मुख्य उद्देश्य किसानों को अत्याधुनिक मशीनों से लैस करना है, ताकि खेती को कम मेहनत में अधिक लाभकारी बनाया जा सके। आधुनिक मशीनों से न केवल फसल की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि समय और श्रम की भी बचत होगी।
कैसे करें आवेदन?
https://agridarshan.up.gov.in वेबसाइट पर जाएं
“किसान कॉर्नर” में जाकर “यंत्र बुकिंग प्रारंभ” पर क्लिक करें
अपना विवरण भरें और इच्छित यंत्र का चयन करें
दस्तावेज़ अपलोड करें और सबमिट करें
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: