राज्य कृषि समाचार (State News)

मत्स्य कृषकों के लिए सुनहरा अवसर: पार्लर और झींगा पालन पर मिलेगा 40% तक अनुदान, 28 अगस्त तक करें आवेदन

25 अगस्त 2025, नई दिल्ली: मत्स्य कृषकों के लिए सुनहरा अवसर: पार्लर और झींगा पालन पर मिलेगा 40% तक अनुदान, 28 अगस्त तक करें आवेदन – मध्यप्रदेश में मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विकास विभाग द्वारा मत्स्य कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना वर्ष 2025-26 लागू की गई है। योजना के अंतर्गत स्मार्ट फिश पार्लर की स्थापना और ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन कार्य को बढ़ावा दिया जाएगा।

स्मार्ट फिश पार्लर पर मिलेगा इतना अनुदान

योजना के पहले चरण में जिले में कुल 6 स्मार्ट फिश पार्लर (03 सामान्य, 02 अनुसूचित जनजाति, 01 अनुसूचित जाति) स्थापित किए जाएंगे। प्रत्येक पार्लर हेतु 5 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

इसमें हितग्राही को केवल 10 प्रतिशत राशि अंशदान स्वरूप जमा करनी होगी, शेष राशि शासन देगी। पार्लर का मासिक किराया 1000 रुपये तय किया गया है।

पात्रता : इच्छुक मत्स्य विक्रेता, मछुआ सहकारी समिति और मछुआ स्व सहायता समूह के सदस्य आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

ग्रामीण तालाबों में झींगा पालन पर कितनी सब्सिडी मिलेगी?

योजना के तहत एनआरएलएम, स्व सहायता समूह, मछुआरे और मछुआ सहकारी समितियों द्वारा झींगा पालन कराया जाएगा। प्रति हेक्टेयर 4 लाख रुपये की इकाई लागत पर झींगा पालन का कार्य होगा।

Advertisement
Advertisement

इस पर सभी वर्गों के लिए 40 प्रतिशत (1.60 लाख रुपये) अनुदान दिया जाएगा। एक हितग्राही को अधिकतम 1 हेक्टेयर और समिति/समूह को 2 हेक्टेयर तक का लाभ मिलेगा।

आवेदन की अंतिम तिथि

इच्छुक आवेदक 28 अगस्त 2025 तक अपने आवेदन पत्र कार्यालय सहायक संचालक मत्स्य, शिवपुरी में निर्धारित प्रपत्र के साथ जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ आधार कार्ड, समग्र आईडी, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आईडी, राशन कार्ड और आय प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा।

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.global-agriculture.com

Advertisements
Advertisement
Advertisement