जयपुर में मार्च में होगा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट, GRAM 2026 के लिए राज्य सरकार और फिक्की के बीच MoU
22 नवंबर 2025, जयपुर: जयपुर में मार्च में होगा ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट, GRAM 2026 के लिए राज्य सरकार और फिक्की के बीच MoU – राजस्थान सरकार की बजट घोषणा वर्ष 2025-26 की अनुपालना में राज्य स्तरीय ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (ग्राम) – 2026 का आयोजन मार्च 2026 के दौरान जेईसीसी, सीतापुरा, जयपुर में किया जाएगा। ग्राम—2026 के आयोजन के लिए राज्य सरकार द्वारा फिक्की को समिट पार्टनर के रूप में चयन किया गया है। राज्य सरकार की ओर से शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल की उपस्थिति में गुरुवार को आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी सुश्री चिन्मयी गोपाल द्वारा समिट पार्टनर फिक्की के साथ एमओयू हस्ताक्षर किया गया।
50 हजार से अधिक कृषक होंगे शामिल
ग्राम—2026 के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जिलों से 50 हजार से अधिक कृषकों की भागीदारी करवाई जायेगी । राज्य के कृषि क्षेत्र में निवेश आकर्षण व तकनीकी हस्तांतरण हेतु तीन देशों में अतंरराष्ट्रीय रोड़ शो एवं चार प्रमुख शहरों में घरेलू रोड़ शो का आयोजन किया जायेगा। इसमें कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उन्नत तकनीकी एवं आदानों के प्रदर्शन हेतु लगभग 300 प्रदर्शनी स्टाल लगाई जायेगी, जिसमें कृषि, पशुपालन, खाद्य प्रसंस्करण, आदि क्षेत्रों के उद्यमियों, स्टार्टअप, कम्पनियों, आदान निर्माताओं, संस्थानों, संगठनों की भागीदारी रहेगी ।
तकनीकी के सजीव प्रदर्शन हेतु स्मार्ट फार्म, टेक फार्म, पशु प्रदर्शनी, मशीनरी प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। कृषकों को तकनीकी जानकारी प्रदान करने हेतु सेमीनार व कृषक गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाएगा। देश-विदेश से कार्यक्रम में निवेशकों, कम्पनियों के सीईओ /चेयरमेन, वीआईपी, विशेषज्ञों, आदि की भागीदारी की जाएगी एवं बी2बी एवं बी2जी बैठकों का आयोजन होगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


