यूरिया खाद का वितरण समितियों के माध्यम से कराएं – कलेक्टर श्री सिंह
16 अगस्त 2025, अशोकनगर: यूरिया खाद का वितरण समितियों के माध्यम से कराएं – कलेक्टर श्री सिंह – जिले में खरीफ 2025 के लिए यूरिया खाद का वितरण व्यवस्था को और सुदृढ़ कर समितियों के माध्यम से वितरित करना सुनिश्चित किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित खाद वितरण संबंधी समीक्षा बैठक में समिति प्रबंधकों को दिए।
बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि सहकारी समितियों में रासायनिक उर्वरक यूरिया के भण्डारण एवं वितरण की व्यवस्था बेहतर हो,जिससे किसानों को स्थानीय स्तर पर खाद आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने निर्देशित किया कि होलसेल निजी विक्रेता नियमानुसार ही रिटेल विक्रेता को यूरिया उर्वरक प्रदान करें। समिति प्रबंधक कृषकों की मांग अनुसार यूरिया की मांग करें।साथ ही कृषकों को समिति का सदस्य बनाएं,जिससे उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों के माध्यम से यूरिया खाद का वितरण संतुलित रूप से कराएं। कोई भी पात्र कृषक खाद लेने से वंचित न रहे,ऐसी व्यवस्था बनाई रखी जाए। खाद वितरण व्यवस्था हेतु संबंधित अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी से समन्वय स्थापित कर यूरिया के भण्डारण तथा वितरण व्यवस्था बनाई रखी जाए।
बैठक में निर्देश दिए कि सोसायटियों में गोदाम निर्माण कराए जाने के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाए जाएं। उन्होंने सहकारिता ग्राम का चयन कर ग्राम विकास के लिए सहकारिता विभाग द्वारा कार्ययोजना बनाकर कार्य कराए जाएं। बैठक में उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण श्री अमित भदौरिया ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि जिले में खरीफ सीजन 2025 में 49319 किसानों को 36374 मीट्रिक टन यूरिया खाद का वितरण किया जा चुका है। साथ ही जिले को अभी 2442 मीट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है।जिसका समितियों से 1760 मीट्रिक टन यूरिया एवं निजी उर्वरकों वितरणों के माध्यम से 682 मीट्रिक टन यूरिया का वितरण किया जायेगा। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता , जिला विपणन अधिकारी, डीएमओ,एस.ए.डी.ओ,सहकारी समिति प्रबंधक,फर्टिलाइजर्स विक्रेता उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


