फ़्रीबीज़ सरकार के बजट को प्रभावित करती है- पूर्व सांसद, डॉ. भागीरथ प्रसाद
भारत में चुनाव, निर्वाचन आयोग के फंड से होना चाहिए- वरिष्ठ पत्रकार, सरमन नगेले
प्रशासन अकादमी में लोक लुभावन वायदों का समग्र राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव पर वक्ताओं के विचार
23 दिसंबर 2024, भोपाल: फ़्रीबीज़ सरकार के बजट को प्रभावित करती है- पूर्व सांसद, डॉ. भागीरथ प्रसाद – फ़्रीबीज़ याने मुफ़्त की लोकलुभावन योजनाओं से सरकार का बजट प्रभावित होता है और इसके चलते विकास के कार्य और संविधान के अनुसार जो उत्तरदायित्व सरकार के लिए निर्धारित वे भी प्रभावित होते हैं यह बात पूर्व सांसद और पूर्व सीनियर आईएएस अधिकारी रहे डॉ. भागीरथ प्रसाद ने कही।
आईआईपीए – भारतीय लोक प्रशासन संस्थान मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शाखा द्वारा प्रशासन अकादमी भोपाल में शनिवार, 21 दिसंबर 2024 को लोक लुभावन वायदों का समग्र राष्ट्रीय विकास पर प्रभाव विषय पर आयोजित संगोष्ठी में भगीरथ प्रसाद ने कहा की सरकारों की प्राथमिकता में शिक्षा , स्वास्थ , रोजगार, आमजन की सुरक्षा सबसे पहले होना चाहिए तात्कालिक लाभ की वस्तुओं का वैध और अवैध रूप से वितरण बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। श्री प्रसाद ने अपने सांसद और आईएएस अधिकारी के रूप में प्राप्त अनुभवों को भी साझा किया।
वरिष्ठ पत्रकार सरमन नगेले ने इस बात पर बल दिया की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता अंततः जनकल्याण रहता है इसलिए वंचित वर्ग को जो भी फ्री में सुविधाएं अथवा वस्तुयें वितरित की जाती हैं उसको फ्री बीज कहना उचित नहीं है। क्योंकि भारत जैसे विशाल देश में आज भी शिक्षा के साथ -साथ जीवन जीने से लेकर कई स्तरों पर असमानता देखने को मिलती है।
श्री नगेले ने कहा की जिस प्रकार ब्रिटिश के कई मीडिया संस्थान चुनाव में अपना दायित्व निभाते हैं वैसा भारत में देखने को नहीं मिलता । बिग पॉलिटिकल पार्टी अथवा बड़े राजनेता का तो कैम्पेन ट्रेल हो जाता है लेकिन स्वतंत्र उम्मीदवार इस प्रक्रिया से नदारत रहता है।
सरमन नगेले ने बार -बार चुनाव हों इसकी की वकालत करते हुए कहा चुनाव में होने वाले खर्च के लिए फंड एक प्रक्रिया के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराया जान चाहिए । इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग को और अधिक प्रभावी और साधन संपन्न बनाने के लिए राजनैतिक दलों को जो भी संविधान के अनुसार आवश्यक कदम उठाना हो वे उठाएं।
श्री केवल कृष्ण सेठी पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और चेयरमैन आईआईपीए – भारतीय लोक प्रशासन संस्थान मध्यप्रदेश क्षेत्रीय शाखा ने विषय प्रवर्तन किया।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी डीपी तिवारी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
संगोष्ठी में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव और पूर्व मुख्य सूचना आयुक्त ए. के. विजयवर्गीय, पूर्व सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ.पुखराज मारू, रामप्रसाद, के एम आचार्य, पूर्व डीजीपी मध्यप्रदेश, एससी त्रिपाठी समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: