कृषि सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
21 अगस्त 2025, इंदौर: कृषि सखी का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू – नेशनल मिशन ऑन नेचुरल फार्मिंग योजना के अन्तर्गत इंदौर जिले में कृषि सखी का प्रथम चरण का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कृषि महाविद्यालय इंदौर में प्रभारी अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर एवं परियोजना संचालक आत्मा श्रीमती शर्ली थॉमस की उपस्थिति में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण में 20 कृषि सखियों सहित चारों विकासखण्ड के ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर उपस्थित थे।
परियोजना संचालक आत्मा द्वारा राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन योजना का परिचय, भूमिकाएं, सीआरपी की जिम्मेदारियां, क्लस्टर क्रियान्वयन आदि पर विस्तृत चर्चा की। श्री नितेश जसानी माइक्रोबायोलॉजिस्ट द्वारा कृषि की वर्तमान चुनौतियां एवं प्राकृतिक खेती की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा की।
इसके पूर्व कृषि महाविद्यालय इन्दौर से प्रशिक्षण की नोडल अधिकारी दीक्षा टेंबरे द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय दुबे द्वारा एवं आभार व्यक्त श्रीमती अल्पना वर्मा उप परियोजना संचालक आत्मा द्वारा किया गया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: