अधिक कीमत पर यूरिया बेचने पर विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़
30 दिसंबर 2025, बड़वानी: अधिक कीमत पर यूरिया बेचने पर विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ – राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा 26 दिसम्बर को मेसर्स कान्हा कृषि सेवा केन्द्र पाटी के द्वारा शासन से निर्धारित उर्वरक कीमत रू. 266.50 से अधिक कीमत रू. 550 प्रति बेग की दर से उर्वरक बेचने पर राजस्व एवं कृषि विभाग के संयुक्त टीम द्वारा गत दिनों कार्रवाई कर विक्रेता के विरुद्ध एफआईआर दर्ज़ कराई गई है।
ग्राम चाकल्या के किसान श्री बुटसिंग पिता श्री तेरसिंग को कान्हा कृषि सेवा केन्द्र पाटी के प्रोपराइटर द्वारा बिना पी.ओ.एस. मशीन के यूरिया उर्वरक रू.550 प्रति बेग बेचा गया । जिसका राजस्व एवं कृषि विभाग द्वारा पंचनामा तैयार किया गया । अधिक कीमत पर विक्रय संबधी किसान के द्वारा कथन भी दिया गया । टीम के द्वारा फर्म का निरीक्षण किया गया जिसमें यूरिया 72 बेग, (58 बेग कृषक भारती कॉर्पोरेशन लिमिटेड (कृभको),14 बेग बायोकेम लिमिटेड), कृष्णा फास्केम लिमि. का काम्पलेक्स 20ः20ः0ः13 – 36 बेग, गुजरात नर्मदा वैली केमि. एंड फर्टि. लिमि. का नर्मदा फॉस 20ः20ः0 – 38 बेग, सिंगल सुपर फास्फेट -73 बेग पावडर, (खेतान केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर) जिन्कटेड सिंगल सुपर फास्फेट 83 बेग, आरएम फास्फेट जिरॉन 22 बेग पाया । पी.ओ.एस. मशीन में यूरिया की मात्रा का मिलान नहीं पाया गया व अद्यतन बिल कटे हुए नही पाये जाने और स्टॉक रजिस्टर अपूर्ण पाये जाने पर उर्वरक विक्रेता श्री विनोद पिता परसराम भावसार निवासी पाटी के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज की गई ।
कार्यवाही के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री पी. एस. निगवाल, सहा. संचालक कृषि श्री विक्रम रावत, नायब तहसीलदार श्री दीपक मस्कुले, श्री आर.सी. ठाकुर उर्वरक निरीक्षक विकासखण्ड पाटी, कृषि विकास अधिकारी श्री करण सिंह जाधव, प्र.वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री सुनिल मुजाल्दे, कृषि विस्तार अधिकारी श्री रूपचंद पटेल, अजय परिहार व श्री गुलाबसिंह कर्मा, एवं पटवारी श्री बलवीर सिंह कनास्या व श्री चंदरसिह सस्त्या उपस्थित थे ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


