राज्य कृषि समाचार (State News)

छतरपुर में रैक प्वाइंट से सीधे समितियों में पहुंचा उर्वरक

16 अगस्त 2025, छतरपुर: छतरपुर में रैक प्वाइंट से सीधे समितियों में पहुंचा उर्वरक – रबी मौसम 2025-26 में छतरपुर जिले के लिए आईपीएल कम्पनी द्वारा एनपीके (16ः16ः16) उर्वरक हरपालपुर रैक प्वाईंट पर प्राप्त हुआ। कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में प्राप्त उर्वरक सीधे  समितियों  में भेजा गया। जिसमें शाखा छतरपुर अंतर्गत समिति मातगुवां, अतरार कदारी, गठेवरा, महा छत्रसाल अंतर्गत रामपुरा ढिला, ईशानगर अंतर्गत रामपुर कुर्रा, महाराजपुर अंतर्गत मनकारी, नौगांव अंतर्गत नौगांव समिति, मउसहानियां, हरपालपुर अंतर्गत आलीपुरा, बडागांव, बमीठा अंतर्गत गंज, राजनगर अंतर्गत मनियां, लवकुशनगर अंतर्गत मुडेरी, पठाचितहरी, चंदला अंतर्गत बंशिया, बिजावर अंतर्गत अनगौर, शाहगढ़, जैतपुर, किशुनगढ़, बडामलहरा अंतर्गत डिकौली, बंधा, बक्सवाहा अंतर्गत गढ़ीसेमरा, बाजना, सैडारा, घुवारा अंतर्गत भगवा, रामटौरिया, पनवारी सहित बमनौरा में प्रति समिति में 35-35 मीट्रिक टन, कुल 980 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक भेजा गया है।

साथ ही विपणन संघ से प्राप्त उर्वरक भी छतरपुर अंतर्गत  समिति  बरकौहा, हरपालपुर अंतर्गत लुगासी, हरपालपुर, भदर्रा, घुवारा अंतर्गत समीति घुवारा, सरकना, बमीठा अंतर्गत पथरगुवा, विक्रमपुर, घवाड, लवकुशनगर अंतर्गत कटहरा, गढ़ीमलहरा अंतर्गत गढ़ीमलहरा समिति, बिजावर अंतर्गत नयाताल, मउखैरा, बिजावर प्रत्येक समितियों में 35-35 मीट्रिक टन एवं बिजावर अंतर्गत मैलवार, खैरकला समिति, बडामलहरा अंतर्गत बीरो एवं बडामलहरा समिति में 30-30 मीट्रिक टन, कुल 610 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक भेजा गया है।

निजी विक्रेताओं को प्राप्त उर्वरक – हरसिद्धि एग्रो ईशानगर, श्री बालाजी खाद भंडार नौगांव, जैन मशीनरी ऑटो पार्ट्स बक्सवाहा, पारस ट्रेडर्स बम्हौरी, सुखनंद जैन घुवारा, शिव कृषि भंडारण धमौरा, जनता कृषि केन्द्र बाजना, कृषक अनुसंधान केन्द्र राजनगर एवं तिवारी ट्रेडर्स लुगासी। प्रत्येक विक्रेताओं को 25-25 मीट्रिक टन, इस प्रकार कुल 225 मीट्रिक टन एनपीके उर्वरक निजी विक्रेताओं को दिया गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.global-agriculture.com

Advertisements