राज्य कृषि समाचार (State News)

उज्जैन में उर्वरक विक्रेताओं को दिया ई-टोकन विकास प्रणाली का प्रशिक्षण-

09 जनवरी 2026, उज्जैन: उज्जैन में उर्वरक विक्रेताओं को दिया ई-टोकन विकास प्रणाली का प्रशिक्षण –  गत दिनों उज्जैन  जिले के सभी उर्वरक विक्रेताओं का प्रशिक्षण कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र उज्जैन में आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को समय पर एवं पारदर्शिता पूर्वक उर्वरक उपलब्ध हो इस हेतु नवीन उर्वरक वितरण प्रणाली अंतर्गत ई-विकास प्रणाली (ई-टोकन) के माध्यम से उर्वरक प्राप्त हो इसको ध्यान में रखते हुए  प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें उज्जैन जिले के समस्त उर्वरक विक्रेता ने सहभागिता की।

ई-विकास प्रणाली अंतर्गत किसान etoken.mpkrishi.org Portal पर जाकर अपने आधार कार्ड के माध्यम से पंजीयन करा सकेंगे। इसके पश्चात ओ.टी.पी. के माध्यम से सत्यापन करेंगे। इसके पश्चात एग्री स्टेक से प्राप्त भू-अभिलेख से जानकारी प्राप्त कर किसान द्वारा आधार नम्बर से प्राप्त जानकारी एवं  मोबाइल  नम्बर का सत्यापन कर उपलब्ध रकबा अनुसार उर्वरक एवं विकेता का चयन करेंगे। इसके पश्चात् किसान को एक ई-टोकन जारी होगा। इसमें किसान की भूमि एवं  बोए  गए रकबे के अनुसार उर्वरक की मात्रा प्रदर्शित होगी। जिसमें किसान द्वारा भरी गई जानकारी प्रदर्शित होगी, जिसे विक्रेता को दिखाया जाएगा। विक्रेता टोकन/क्यू आर कोड स्केन कर किसान को टोकन अनुसार उर्वरक उपलब्ध कराएगें। उक्त प्रणाली पूरी तरह डिजिटल होगी।

ये पहल डिजिटल कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है जो न केवल किसानों को सशक्त बनाएगी, बल्कि सरकारी संसाधनों के प्रभावी प्रबंधन में भी सहायक होगी।ई-विकास प्रणाली अंतर्गत उर्वरक का वितरण के लिए  प्रत्येक किसान का डिजिटल रिकॉर्ड रहेगा।  किसान को कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं रहेगी। किसान को समय पर आवश्यकता अनुसार उर्वरक प्राप्त हो सकेगा।  किसानों को  तकनीकी  साधनों को उपयोग करने के अवसर प्राप्त  होंगे ।

उप संचालक कृषि  ने  उर्वरक विक्रेताओं को  बताया कि शासन की मंशा अनुसार शीघ्र ही जिले में ई-टोकन के माध्यम से किसान को उर्वरक प्राप्त होगा। साथ ही पोर्टल में आप सभी के सुझाव आमंत्रित है ताकि किसान की सुविधा अनुसार पोर्टल में यदि कोई और जानकारी अपडेट कराना हो तो वरिष्ठालय को अवगत कराया जा सकेगा।   इस प्रशिक्षण में शाजापुर से आए मास्टर ट्रेनर के रूप में श्री प्रेम पटेल ने पोर्टल के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कार्यालयीन सहायक संचालक कृषि श्री कमलेश कुमार राठौर एवं श्री नवीन गुप्ता ने भी जिले से आए उर्वरक विक्रेताओं के सवालों के जवाब एवं पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारियों के बारे में मार्गदर्शन किया।

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement
Advertisement