एमपी सरकार की इस योजना से किसानों को मिलेगी बिजली बिल से स्थाई राहत
26 जुलाई 2025, भोपाल: एमपी सरकार की इस योजना से किसानों को मिलेगी बिजली बिल से स्थाई राहत – जी हां ! मध्यप्रदेश की सरकार की एक ऐसी योजना है जिससे किसानों को न केवल बिजली के बिल से स्थाई रूप से राहत प्राप्त होगी वहीं भले ही बिल की राशि की थोड़ी ही बचत क्यों न हो, यह राशि अन्य कार्यों में भी किसान अब लगा सकेंगे। दरअसल सरकार ने किसानों के लिए सोलर पम्प उपलब्ध कराने के लिए कहा है और ये पम्प तीन लाख से अधिक किसानों को दिए जाएंगे।
सोलर पंप योजना के तहत राज्य सरकार किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी। इससे किसानों को न केवल ऊर्जा की निरंतर और सस्ती आपूर्ति मिलेगी, बल्कि उनकी कृषि लागत में भी भारी कमी आएगी। इससे 3 लाख किसानों को मुफ्त या सब्सिडी पर सोलर पंप दिए जाएंगे। इसके साथ ही सोलर पंप की खरीद पर राज्य सरकार द्वारा 70% तक की सब्सिडी दी जाएगी। सिंचाई में बिजली की निर्भरता खत्म होगी। किसानों को बिजली बिल में स्थायी राहत मिलेगी और फसलों की बेहतर उत्पादकता बढ़ेगी।
सोलर पंप योजना में आवेदन
राज्य सरकार ने किसानों के लिए सोलर पंप योजना में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा भी शुरू की है। सबसे पहले ऑफिशियल पोर्टल https://mnre.gov.in या राज्य सरकार की ऊर्जा विभाग की वेबसाइट पर जाएं।
यहां किसान पंजीकरण करें और योजना का चयन करें।
इसके साथ ही जरूरी दस्तावेज अपलोड करें, जिसमें आधार कार्ड, किसान पंजीयन संख्या, भूमि के दस्तावेज, बैंक पासबुक की कॉपी, आवेदन सबमिट करें और पावती प्राप्त करें
चयन होने पर किसानों से संपर्क कर स्थापना की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


