किसानों को प्राकृतिक/जैविक खेती के लिए प्रेरित किया
12 दिसंबर 2025, बैतूल: किसानों को प्राकृतिक/जैविक खेती के लिए प्रेरित किया – दो दिवसीय जिला स्तरीय प्राकृतिक कृषि मेले का आयोजन गत दिनों बैतूल में किया गया । मेले के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल ने किसानों को प्राकृतिक कृषि, जैविक खेती की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।
विधायक श्री खंडेलवाल ने कहा कि प्राकृतिक खेती से उत्पादन लागत में भारी कमी आती है, मिट्टी की गुणवत्ता सुधरती है और फसलों की सेहत बेहतर होती है। इसके अलावा उन्होंने किसानों को कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र तथा किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से सत्तक संपर्क में रहने की अपील करते हुए वैज्ञानिकों के द्वारा दी गई तकनीकों का कृषि में उपयोग करने का आह्वान किया। आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि मानव स्वास्थ्य के लिए प्राकृतिक उत्पाद एवं स्थानीय स्तर के उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने की सलाह दी। मुलताई विधायक श्री चंद्रशेखर देशमुख ने किसानों को प्राकृतिक कृषि के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक कृषि से उत्पादित अनाज स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।
महिला किसानों ने जीवामृत तैयार करने का किया जीवंत प्रदर्शन- उप संचालक कृषि डॉ.आनंद कुमार बडोनिया ने बताया कि मेले में किसानों को उन्नत तकनीक एवं प्राकृतिक कृषि का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। जिला स्तरीय प्राकृतिक मेला में महिला किसानों ने जीवामृत तैयार करने का जीवंत प्रदर्शन किया गया, जिसे सभी अतिथियों एवं किसानों के द्वारा देखा गया। इसके अलावा अतिथियों के द्वारा सभी स्टाल का अवलोकन कर किसानों के उत्पाद को सराहा गया। वहीं मेले में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा स्थानीय जलवायु अनुरूप कृषि कार्यमाला अपनाने के लिए उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। इस दौरान सभी सहयोगी विभाग जैसे उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण, पशुपालन, मत्स्य पालन, रेशम पालन आदि विभागों के द्वारा विभाग की प्रमुख योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया।
मेले में उत्पादित अनाज एवं विभिन्न गतिविधियों के प्रदर्शन स्टाल लगाए गए। इसके अलावा मछली पालन विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विभाग, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कृषि विज्ञान केन्द्र , कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, वन विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र , एम.पी.एग्रो इंड.डे. कार्पो., जल संसाधन विभाग, कृषि अभियांत्रिकी , जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के द्वारा योजनाओं के स्टाल लगाए गए । इस अवसर पर श्री सुधाकर पंवार श्री महेश्वर सिंह चंदेल, श्री माधोराव नानकर, सभापति कृषि स्थाशई समिति जनपद पंचायत बैतूल श्री इन्द्र पाल पुन्डे, श्री भोला खंडेलवाल, श्री प्रमोद राठौर, श्रीमती ममता मालवीय,श्री हेमंत रावत प्रांत,श्री दीपक कपूर उपस्थित थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


