बिजली समस्या को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा
16 अक्टूबर 2025, (उमेश खोड़े, कृषक जगत ,पांढुर्ना): बिजली समस्या को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा – बिजली से संबंधित समस्याओं के समाधान को लेकर गत दिनों किसानों ने कार्यपालन अभियंता , संभाग , सौसर के कार्यालय में 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
दिए गए ज्ञापन में 6 सूत्रों में अस्थायी कनेक्शन आवश्यकता के अनुसार एक से तीन माह का अलग -अलग मिलने , कृषि फीडर वाली बिजली की आपूर्ति की समयावधि दिन में 10 घंटे प्रदान करने , अस्थायी कनेक्शन की राशि का पक्का बिल / रसीद देने ,मोटर कनेक्शन का बिल जितने जीपी का हो, उतना ही बिल देने , मोहगांव फीडर वाले क्षेत्र में सीजन के एक माह हेतु बार -बार लाइन को काटना बंद करने और मुख्यमंत्री की घोषणा अनुसार किसानों को 5 रुपए में बिजली कनेक्शन योजना का लाभ दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन देते समय किसान सर्वश्री सुदामा मानमोड़े, धनपत गोहिते ,हिरन उइके , नंदकिशोर डोंगरे सहित अन्य किसान मौजूद थे।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


