राज्य कृषि समाचार (State News)

किसान के बेटे ने किया स्कूल में टॉप, प्रोत्साहन के रूप में मिली स्कूटी

26 फ़रवरी 2025, श्योपुर: किसान के बेटे ने किया स्कूल में टॉप, प्रोत्साहन के रूप में मिली स्कूटी – राज्य सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 12 में स्कूल टॉप करने पर उस विद्यालय के एक-एक छात्र एवं छात्रा को स्कूटी योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए विद्यार्थियों की मनपसंद अनुरूप स्कूटी खरीदने पर राशि सरकार की ओर से भुगतान की जाती है। इस योजना के तहत श्योपुर में 72 मेधावी विद्यार्थियों को लाभ मिला है।

जनपद श्योपुर के ग्राम बड़ोदाराम निवासी  मेधावी  छात्र वीरमदेव को भी उक्त योजना के तहत स्कूटी का लाभ मिला है। वीरमदेव ने अपनी पसंद अनुसार अपने लिए स्कूटी खरीदी है। वीरम के पिता एक किसान है तथा गांव में रहकर ही खेतीबाडी करतेे है। उनके पुत्र वीरम ने शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12 में टॉप किया। इस पर उन्हें राज्य सरकार की महत्वपूर्ण स्कूटी योजना का लाभ मिला है।

Advertisement
Advertisement

यह दूसरा मौका है जब वीरम के परिवार में खुशियां आई है। इसके पहले जब वीरम  ने पूरे स्कूल में टॉप किया था तब और अब  राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन रूप में स्कूटी  मिली है।  इस खुशी के मौके पर वीरम के पिता श्री रघुवीर कहते है कि वीरम होनहार छात्र है और  पढ़ाई  में हमेशा आगे रहता है। सरकार की योजना में उसे प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी मिली है, यह राज्य सरकार की ओर से  मेधावी   छात्रों  का सम्मान है। इसके लिए छात्र वीरम और उसके पिता श्री रघुवीर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement