कृषक पुत्र चौहान को मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि
31 दिसंबर 2024, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): कृषक पुत्र चौहान को मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि – ग्राम छोटी खरगोन के किसान श्री गोपाल सिंह चौहान के पुत्र श्री संजय सिंह चौहान को भारतीय जीवन बीमा निगम में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए लगातार पांचवीं बार अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई है। इस उपलब्धि पर श्री चौहान को गत दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम की खरगोन शाखा द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री चौहान ने बताया कि अगस्त 2011 से बीमा क्षेत्र में अपनी सेवाओं की शुरुआत विकास अधिकारी श्री अल्केश पाटीदार के नेतृत्व में की थी। किसानों एवं अन्य बीमा धारकों को उचित परामर्श देकर बचत की ओर प्रवृत्त किया। इस तरह कार्य क्षेत्र का विस्तार होता गया और दिसंबर 2020 में पहली बार एमडीआरटी ( मिलियन डॉलर राउंड टेबल ) की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल हुई थी, उसके बाद से लगातार 5वीं बार यह अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने बताया कि 1927 में स्थापित एमडीआरटी विश्व के सबसे अधिक बिकने वाले बीमा एजेंटों और वित्तीय सेवा पेशेवरों का एक स्वतंत्र संघ है ,जिसकी सदस्यता को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीवन बीमा और वित्तीय सेवा व्यवसाय में उत्कृष्टता का मानक माना जाता है।
श्री चौहान को उनकी इस अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धि पर गत दिनों भारतीय जीवन बीमा निगम की खरगोन शाखा द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर शाखा प्रबंधक श्री नितिन सांगिलकर, प्रेरक श्री अल्केश पाटीदार, श्री अनिल पाटीदार, श्री मुकेश पाटीदार, श्री जितेंद्र यादव, श्री थान सिंह वास्कले , श्री सुखदेव पाटीदार ,श्री विकास यादव, श्री कमल यादव, श्री आनंद पाल, श्री रोहित गुप्ता , श्री अशोक रोकड़े आदि उपस्थित थे। श्री संजय ने इस उपलब्धि के लिए गुरु श्री अल्केश पाटीदार सहित सभी बीमाधारकों को धन्यवाद दिया।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: